बड़ी खबर व्‍यापार

हैप्पिएस्‍ट माइंड्स का आईपीओ आज खुलेगा, शेयर वैल्‍यू 165-166 रुपये

नई दिल्‍ली। सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी हैप्पिएस्‍ट माइंड्स टेक्‍नोलॉजीज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज सोमवार को खुलेगा। कंपनी ने आईपीओ का शेयर प्राइस बैंड 165-166 रुपये रखा है। इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को कम से कम 90 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा। एक निवेशक को कम से कम 14,850 रुपये का आईपीओ खरीदना होगा।

खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में 7 से 9 सितंबर तक सब्सक्राइब करने का मौका मिलेगा। शेयर बाजार में रौनक लौटते ही कई आईपीओ लॉन्च होने वाला है। वहीं, इस आईपीओ की चर्चा हो रही है। ज्ञात हो कि कोविड-19 संक्रमण की वजह से मार्च महीने से ही आईपीओ का बाजार सूखा पड़ा था। लेकिन, अब लगातार कई कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में है।

उल्‍लेखनीय है कि इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 702 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 110 करोड़ रुपये का नया इश्यू भी शामिल होगा। हैप्पिएस्‍ट माइंड्स टेक्‍नोलॉजीज के आईपीओ में एंकर्स निवेशक में सिंगापुर सरकार, गोल्डमैन सैक्स, कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, नोमुरा फंड्स आयरलैंड, जुपिटर इंडिया और पैसिफिक होराइजन इन्वेस्टमेंट शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भाजपा का आरोप, कांग्रेस राज में दलितों पर बढ़ रहे हैं अत्याचार

Mon Sep 7 , 2020
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर एवं प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा। दिलावर ने कहा कि जब से गहलोत सरकार सत्ता में आई है तब से प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार […]