img-fluid

कस्टम विभाग ने Hardik Pandya की 5 करोड़ की 2 घड़ियां की जब्त; इन सवालों का नहीं दे पाए जवाब, अब दी सफाई

November 16, 2021

नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 खेलकर वापस आयी टीम इंडिया (Teem India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास से एयरपोर्ट (Airport) पर कस्टम अधिकारियों (Custom Officers) ने दो घड़ियां जब्त की हैं. इन घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रुपये (Rs 5 crore) से अधिक बतायी जा रही हैं. हार्दिक पांड्या के पास इन घड़ियों का इनवॉइस (Invoice) नहीं था और उन्होंने घड़ियों को डिक्लेयर भी नहीं किया था. खबर के मुताबिक कस्टम ने इसी वजह से उनकी घड़ियों को जब्त किया है.

हार्दिक ने कहा, ’15 नवंबर को सुबह दुबई से आने पर अपना सामान उठाने के बाद मैं मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों के पास अपने साथ लाए सामान की जानकारी देने गया। मैं वहां सामान के लिए जरूरी कस्टम ड्यूटी भी देने गया था। सोशल मीडिया पर मेरे द्वारा मुंबई एयरपोर्ट घोषणा नहीं किए जाने की गलत खबरें चल रही हैं। और मैं इसे लेकर सभी विवाद साफ कर देना चाहता हूं।’

 कानूनी रूप से खरीदे गए सामान की जानकारी दी और मैं उस सामान पर जरूरी ड्यूटी देने के लिए तैयार था। मैं आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दूं कि कस्टम विभाग द्वारा जो भी खरीद से जुड़े जो भी दस्तावेज मांगे गए थे उनकी जानकारी भी जमा करवा दी गई थी। हालांकि कस्टम विभाग उस सामान की वैल्युएशन कर रहा है ताकि वह ड्यूटी वसूली जा सके, जिसे देने का वायदा मैं पहले ही कर चुका हूं।’ दोनों घड़ियों की कीमत करीब 5 करोड़ भारतीय रुपये बताई जा रही थी लेकिन अब पंड्या ने साफ किया है कि ऐसा नहीं है। उनका कहना है, ‘घड़ी की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है न कि 5 करोड़ जैसा कि सोशल मीडिया पर अफवाह चल रही है।’

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट चुकी है. अब 17 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड की टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला शुरू होगा. न्यूजीलैंड वही टीम है जिसने टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर पूरा किया. हालांकि फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे करारी हार का सामना करना पड़ा.

हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन एक ऑलराउंडर के रूप में टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा. वे एकदम फ्लॉप साबित हुए और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में केवल 69 रन बनाए. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को जिन दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा, उन मैचों में भी हार्दिक पांड्या गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए थे.


हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का लग्जरी घड़ियों का प्रेम उजागर हुआ है. 2019 में जब वह घायल हो गये थे और उसकी सर्जरी हुई थी. तब पांड्या ने अस्पताल के बिस्तर पर एक चमकदार घड़ी पहने हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी. सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं में से एक ने दावा किया कि यह घड़ी सोने की लग्जरी घड़ी है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबलों में हार्दिक पांड्या को टीम में जगह नहीं मिली है. रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है. गेंदबाजी में आवेश खान, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज पर बीसीसीआई ने भरोसा किया है. रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप दी गयी है. केएल राहुल टीम इंडिया के उप कप्तान होंगे.

Share:

  • प्रदूषणः दिल्ली देश को सिखाए

    Tue Nov 16 , 2021
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक कल शाम जैसे ही दुबई पहुंचे, हवाई अड्डे पर ही लगा कि हम किसी नई दुनिया में आ गए। हम पिछले 8-10 दिन से हमारी प्यारी दिल्ली के गैस-चेंबर में बंद पड़े थे। हमारी कोशिश रहती थी कि अपने गुड़गांव के घर में ही कैद रहें। सारे दरवाजे, खिड़कियां और उजाललदान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved