
जींद (हरियाणा)। हरियाणा(Hariyana) के जींद जिले के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों (Formers) ने अब एक नया फैसला लिया है। किसान नेताओं (Farmer leaders) ने कहा कि जिस घर में वह अपने लड़का या लड़की की शादी करेंगे, पहले उनसे यह पूछेंगे कि वह परिवार भाजपा(BJP) या जेजेपी (JJP) का समर्थक तो नहीं है। अगर वह भाजपा(BJP) या जेजेपी (JJP) का समर्थक मिला तो उसके घर में रिश्ता नहीं करेंगे।
यह अनोखा फैसला रविवार को खेड़ा खाप के प्रधान एवं संयुक्त किसान मोर्चा (Head of Kheda Khap and United Farmers Front) के सदस्य सतबीर पहलवान ने खटकड़ टोल प्लाजा पर लोगों को संबोधित करते हुए लिया और लोगों को इसके बारे में अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने सभी लोगों की सहमति पूछी। सभी ने इसके लिए हाथ उठाकर समर्थन किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved