
इंदौर। खरगोन (Khargone) के सिकलीगरों (Sikligars) से हथियार (Weapons) लेकर कार (Cars) से इंदौर (Indore) आ रहे हरियाणा (Haryana) के गैंगस्टरों (Gangsters) को क्राइम ब्रांच की टीम ने मानपुर के पास घेरा तो पुलिस गाड़ी को टक्कर मारकर भाग गए। पुलिस टीम ने पीछा किया तो जंगल में कार खड़ी कर भाग निकले। पुलिस ने कार से 30 देसी पिस्टल जब्त की हैं।
एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगनकर (Additional Commissioner Rajesh Hingankar) और एडीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर को सूचना मिली थी कि हरियाणा के गैंगस्टर कार से हथियारों की बड़ी खेप लेकर खरगोन से आ रहे हैं। इस पर दो टीमें मानपुर और धामनोद में लगाई गई थीं। टीम ने मुखबिर से मिले कार के नंबर के आधार पर हरियाणा की इस कार को रोकने की कोशिश की तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और कार भगाकर ले गए। पुलिस ने पीछा किया तो वे कार जंगल में छोडक़र पैदल भाग गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें 30 से अधिक देशी पिस्टल मिलने की बात कही जा रही है। पुलिस जंगल में बदमाशों की तलाश कर रही हैं।
दो दिन पहले पकड़े थे पंजाब के चार गैंगस्टर
क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले ही इंदौर में सिकलीगर से देसी पिस्टल लेकर ट्रेन से पंजाब जा रहे गैंगस्टर प्रिंस खान से जुड़े चार गंैगस्टरों को पकड़ा था। इन लोगों से की गई पूछताछ में यह सूचना मिली थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved