img-fluid

हरियाणा : प्राइवेट पार्ट में पानी का पाइप डाल खोल दी हाई प्रेशर वाली सप्लाई, 4 दोस्तों ने ले ली युवक की जान

May 20, 2025

फरीदाबाद. हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां चार दोस्तों (4 friends) ने मिलकर एक युवक (young ma) की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना सेक्टर 58 इलाके की है. पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान संजय कॉलोनी निवासी मनोज चौहान के रूप में हुई है.

पानी की पाइप डाल सप्लाई चालू कर दी
पुलिस ने बताया कि मनोज के चार दोस्त अतिंदर, कार्तिक, संदीप और राहुल ने मिलकर 17 मई की सुबह एक फार्महाउस में उसके साथ यह क्रूर हरकत की. आरोपियों ने मनोज के प्राइवेट पार्ट में पानी की पाइप डालकर उसमें तेज दबाव वाला पानी छोड़ दिया, जिससे उसे गंभीर अंदरूनी चोटें आईं. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


मनोज के भाई आनंद चौहान की शिकायत पर सेक्टर 58 थाने में हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

फार्महाउस में नहाने गए सभी दोस्त
शिकायत के अनुसार, 16 मई की रात चारों आरोपी और मनोज एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. अगली सुबह वे सभी एक फार्महाउस में नहाने के लिए गए. वहां घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद चारों मनोज को सुबह 9 बजे गंभीर हालत में घर लाए और कहा कि उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई है.

मौत से पहले मृतक ने भाई को दे दी थी घटना की जानकारी
पुलिस ने बताया कि मरने से पहले मनोज ने अपने भाई को बताया था कि दोस्तों ने उसके साथ क्या किया. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों संदीप और राहुल उर्फ कबूतर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अतिंदर और कार्तिक फरार हैं. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

पूछताछ के दौरान संदीप और राहुल ने बताया कि वे सब दोस्त थे और शादी से लौटने के बाद फार्महाउस में गए थे. वहीं, संदीप ने मनोज को पकड़ा और राहुल ने चलती हुई सबमर्सिबल मोटर से जुड़ी पाइप उसके प्राइवेट पार्ट में डाल दी. पानी के तेज दबाव से मनोज को गंभीर चोट आई. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Share:

  • जस्टिस यशवंत वर्मा की एक और मुश्किल, केस दर्ज कराने वाली अर्जी पर सुनवाई को SC तैयार

    Tue May 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट(allahabad high court) के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा(Judge Justice Yashwant Verma) के खिलाफ नकदी बरामदगी मामले(cash recovery case) में प्राथमिकी दर्ज करने के अनुरोध वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी आर गवई और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved