img-fluid

हरियाणा : रोहतक में बड़ा हादसा, प्रैक्टिस के दौरान नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत…

November 26, 2025

रोहतक. हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) के लाखन माजरा गांव में एक बड़ा हादसा हो गया. गांव के खेल ग्राउंड (Sports Ground) में बने बास्केटबॉल कोर्ट (basketball court) पर 16 साल का नेशनल लेवल खिलाड़ी हार्दिक अकेले प्रैक्टिस कर रहा था. करीब दस बजे वह पोल से लटकने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, उसने सोचा भी नहीं था अगले कुछ पलों में वह लचर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का शिकार हो जाएगा.


पहली बार जब वह लटका तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन दूसरी बार जैसे ही उसने पोल पकड़ा, लोहे का पूरा पोल सीधे उसके ऊपर गिर पड़ा. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पास ही अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने दौड़कर हार्दिक को बाहर निकाला और तुरंत PGI रोहतक ले गए. लेकिन कुछ देर इलाज चलने के बाद उसने दम तोड़ दिया और देश ने एक होनहार खिलाड़ी को खो दिया.

हार्दिक ने कई नेशनल प्रतियोगिताओं में मेडल जीते थे. कांगड़ा में सिल्वर, हैदराबाद में ब्रॉन्ज और पुडुचेरी में एक और ब्रॉन्ज. उसकी अचानक मौत से परिवार और गांव में सदमा है. हादसा वहां लगे सीसीटीवी में साफ रिकॉर्ड हुआ है.

बहादुरगढ़ में भी दो दिन पहले ऐसा ही हादसा
यह पहली घटना नहीं है. दो दिन पहले रविवार को बहादुरगढ़ के होशियार सिंह स्टेडियम में भी ठीक ऐसा ही हादसा हुआ था. वहां 15 साल का अमन शाम करीब साढ़े तीन बजे प्रैक्टिस करने आया था.

अभ्यास के दौरान अचानक बास्केटबॉल का पोल उसके ऊपर गिर गया. उसे भी तुरंत PGI रोहतक ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सुरक्षा पर गंभीर सवाल
दो दिनों में दो युवा खिलाड़ियों की मौत ने पूरे हरियाणा में खेल स्टेडियमों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दोनों हादसों में पोल गिरने की वजह सामने आई है.

अब लोगों की मांग है कि सरकार सभी खेल मैदानों में लगे बास्केटबॉल पोल और दूसरी संरचनाओं की तत्काल जांच कराए ताकि आगे ऐसा हादसा फिर न हो.

Share:

  • राष्ट्रीय हितों के साथ कोई समझौता नहीं.... रूसी तेल खरीद पर भारत का स्पष्ट रूख

    Wed Nov 26 , 2025
    नई दिल्ली। रूसी तेल की खरीद (Purchase Russian oil.) को लेकर भारत को लगातार निशाना बनाए जाने के बावजूद भारत (India) ने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट रखा है। भारत ने साफ शब्दों में कहा है कि भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों (Energy needs.) को सर्वोपरि रखेगा और अपने राष्ट्रीय हितों के साथ समझौता नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved