• img-fluid

    हरियाणवी डांसर Shreya Chaudhary नाचते-नाचते हो गई गीली, फैंस ने की नोटों की बारिश

  • September 29, 2021

    नई दिल्ली। अपने बोल्ड डांस मूव्स (bold dance moves) से स्टेज पर आग लगा देने वाली हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) स्टेज पर काफी एनर्जी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. कुछ ही मिनटों बाद उनके हाथ में पानी की एक बोतल नजर आती है जिसे देख दर्शक कनफ्यूज हो जाते हैं.

    लेकिन इसके बाद श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) जो करती हैं उससे फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ना शुरू हो जाती हैं. तंग कुर्ती पहनकर स्टेज पर बोल्ड डांस कर रहीं श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) अपने ऊपर इस पानी की बोतल को उड़ेल लेती हैं और पूरी तरह गीली हो जाती हैं. इसके बाद श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) शुरू करती हैं कातिलाना डांस जिसके बीच में वह कई बोल्ड इशारे करती हैं.



    श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) का ये डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो को अभी तक 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और दर्शक श्रेया (Shreya Chaudhary) का ये डांस देखकर कॉमेंट बॉक्स में उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. बता दें कि स्टेज परफॉर्मेंस करने वाली हरियारणवी डांसर (Haryanvi Dancer) श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) पब्लिक के बीच काफी तेजी से पॉपुलर हो गई हैं.
    उनकी फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ रही है और अब देखना होगा कि क्या श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) भी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह आसमान की बुलंदियों को छू पाएंगी? मालूम हो कि हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने भी अपने करियर की शुरुआत गांव-गांव में जाकर स्टेज परफॉर्मेंस के जरिए की थी.

    Share:

    कांग्रेसियों से दिग्गी ने लगवाया जय-जय कमलनाथ का नारा

    Wed Sep 29 , 2021
    – ऐनवक्त पर जेल भरने का प्लान बदला – ज्ञापन के बाद भी पहुंचती रही महिलाएं इंदौर।  कल एक बार फिर कांग्रेसियों (Congressmen) ने जोश दिखाया और कांग्रेसियों (Congressmen) पर लगातार हो रही एफआईआर तथा एक कांग्रेस नेता (Congress leader) को जिलाबदर करने के मामले में संभागायुक्त कार्यालय (Divisional Commissioner’s Office) पर प्रदर्शन (Demonstration) करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved