img-fluid

‘कुछ तो शर्म कर लो’, प्रेमी से लिपटकर बाइक की टंकी पर बैठी लड़की; सरेराह रोमांस करते कपल को देख भड़के लोग

August 16, 2025

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) से एक कपल (Couple) का वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जहां देखा जा सकता है कि कपल ने सारी मर्यादाओं को ताक पर रखकर सरेराह रोमांस (Sarehrah Romance) किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल एक बाइक (Bike) पर सवार है। बाइक को प्रेमी (Lover) चला रहा है, जबकि उसकी प्रेमिका बाइक की टंकी पर उलटी तरफ मुंह करके बैठी हुई है। इतना ही नहीं, इस दौरान प्रेमिका अपने प्रेमी से लिपटकर बैठी हुई दिखी और सरेराह वह प्रेमी के साथ रोमांटिक होते हुए भी नजर आई।

घटना भुवनेश्वर की इन्फोसिटी जैसे हाई-प्रोफाइल इलाके की बताई जा रही है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कपल ने न तो हेलमेट लगाया है, न ही वे किसी ट्रैफिक नियम को फॉलो कर रहे हैं और न ही उन्हें सड़क पर चलने वालों की परवाह है। यही नहीं, उन्हें समाज की मर्यादाओं की भी कोई फिक्र नहीं है। वे बस सरेराह अपने प्यार में मशगूल हैं। प्यार का जुनून उन पर ऐसा सवार है कि उन्हें रोमांस के अलावा कुछ नजर ही नहीं आ रहा।


बता दें कि ये कपल थाने के सामने से भी ऐसे ही गुजरे, लेकिन किसी ने उन्हें रोका नहीं। भुवनेश्वर की सड़कों पर सैकड़ों CCTV कैमरे भी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन लगता है वे भी इस प्रेम कहानी को रिकॉर्ड करने में मशगूल थे। अब सवाल ये है कि जब शहर में ट्रैफिक की इतनी चौकसी का दावा किया जाता है, तो ये जोड़ा कैसे बाइक पर सर्कस करता हुआ निकल गया? क्या पुलिस ये सोचती रह गई कि, “अरे, प्यार में तो इतना चलता है?” या फिर ये भी हो सकता है कि CCTV ऑपरेटर उस वक्त पॉपकॉर्न खाते हुए वायरल वीडियो का आनंद ले रहे थे? जो भी हो, ये घटना भुवनेश्वर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एक तमाचा है।

Share:

  • अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल, कहा- एफिडेविट के साथ शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

    Sat Aug 16 , 2025
    लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुनाव आयोग (Election Commission) पर शनिवार को एक बार फिर से निशाना साधा। सपा प्रमुख ने कहा कि समय-समय पर चुनाव आयोग पर उंगलियां उठती रही हैं, चाहे वह प्रधानी का चुनाव हो, विधानसभा का चुनाव हो, लोकसभा का चुनाव हो या कोई अन्य चुनाव हो, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved