ढाका। बांग्लादेश में हिंदुओं (Hindus in Bangladesh) के लिए हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर एक और हिंदू की हत्या (Hindu murder) कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना सुनामगंज जिले की है। मृतक की पहचान जॉय महापात्रो के रूप में हुई है। परिवार के मुताबिक जॉय महापात्रो की जमकर पिटाई की गई थी। इसके बाद उसे जहर दिया गया था। बाद में उसे सिलहेट मैग ओस्मानी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां आईसीयू में उसकी मौत हो गई।
बता दें कि बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों में कई हिंदुओं की हत्या की गई है। कुछ ही दिन पहले लिंचिंग से बचने के लिए भागता हुए एक 25 साल का युवक नहर में कूद गया था। यह लोग चोरी के शक में उसका पीछा कर रहे थे। पुलिस ने गुरुवार दोपहर भांदरपुर गांव से उसकी बॉडी बरामद की थी। मृतक की पहचान मिथुन सरकार के रूप में हुई है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, पिछले 18-20 दिनों में कम से कम 6 से 7 हिंदुओं की हत्या की खबरें आई हैं। इनमें दीपू चंद्र दास (मैमनसिंह), राणा प्रताप बैरागी (जशोर), मोनी चक्रवर्ती (नरसिंगदी) और मिथुन सरकार (नौगांव) जैसे नाम प्रमुखता से सामने आए हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved