
इंदौर। कांग्रेस (Congress) नेता मोतीसिंह पटेल (Moti Singh Patel) द्वारा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर याचिका दायर पर आज सुनवाई होना है। मोतीसिंह ने इंदौर लोकसभा क्षेत्र (Indore Lok Sabha Constituency) से खुद को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने की मांग करते हुए मप्र हाई कोर्ट (MP High Court) की इंदौर खंडपीठ के समक्ष याचिका दायर की थी, लेकिन पहले सिंगल बेंच और बाद में डिवीजन बेंच ने याचिका खारिज कर दी थी। इसी फैसले को चुनौती देते हुए मोतीसिंह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।
उनका तर्क है कि उन्होंने पार्टी के वैकल्पिक प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म जमा किया था। पार्टी ने बी-फार्म में उनके नाम का उल्लेख भी किया था। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी द्वारा नामांकन फार्म वापस लेते ही उन्हें पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे का अधिकार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved