img-fluid

दिल उतना नहीं रोया तन्हाई में, जितना रो रहा है मोदी जी की महंगाई में – जदयू

November 01, 2023


पटना । नीतीश कुमार की पार्टी (Nitish Kumar’s party) जदयू (JDU) ने अपने अधिकारिक एक्स से एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है (While Posting A Video it is Written) कि दिल उतना नहीं रोया तन्हाई में (Heart Doesn’t Cry as much in Loneliness), जितना रो रहा है मोदी जी की महंगाई में (As it Does in Modi ji’s Inflation ) । प्याज सहित अन्य खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमत को लेकर बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार तंज कसा है।


जदयू द्वारा जारी वीडियो में क्रिकेट के जरिए तंज कसते हुए कहा गया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले दिनों शतक बनाने से चूक गए, लेकिन मोदी जी के राज में प्याज सेंचुरी बनाने के करीब पहुंच गया है। कीमतों के मामले में प्याज लगातार धुंआधार पारी खेल रहा है।

वीडियो में महंगाई को राष्ट्रीय विपत्ति बताते हुए कहा गया कि लगातार जनता की आंखों से आंसू निकाल रहा है। महंगाई अब राष्ट्रीय विपत्ति बन चुकी है। क्या अमीर क्या गरीब सबको यह महंगाई डायन खाए जा रही है। वीडियो में यह भी कहा गया है कि रसोई महंगी, दवाई महंगी, पढ़ाई महंगी, यात्रा महंगी। अगर कुछ सस्ता हुआ है तो वह है मोदी जी का भाषण। जदयू के इस वीडियो के अंत में कहा गया है कि वैसे भी राहत भरी खबर आने वाली है और 2024 में आप जाने वाले हैं।

Share:

  • ब्रह्मोस मिसाइल की सफल फायरिंग की भारतीय नौसेना ने

    Wed Nov 1 , 2023
    नई दिल्ली । भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) की सफल फायरिंग की (Successfully Fired) । नौसेना ने बुधवार 1 नवंबर को बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस की यह फायरिंग की। नेवी के कई डिस्ट्रॉयर्स पर ब्रह्मोस मिसाइल तैनात की गई है। नौसेना के नीलगिरी, शिवालिक और तलवार क्‍लास के फ्रिगेट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved