img-fluid

आर्थिक गतिविधियों पर भारी Omicron, मौद्रिक नीति को सामान्य स्तर पर लाने में RBI कर सकता है देरी

January 06, 2022

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत बढ़ती जा रही है। भारत में भी लगातार कोविड-19 संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। इस बीच एक रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति को सामान्य स्तर पर लाने में देरी कर सकता है। इसमें कहा गया है कि ओमिक्रॉन आर्थिक गतिविधियों को पटरी से उतार सकता है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज इजाफा
गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक फरवरी में द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ कई राज्यों ने इसकी रोकथाम के लिए पाबंदियां कड़ी कर दी हैं। इससे पुनरुद्धार पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के 58,097 नए मामले सामने आए। करीब 199 दिन बाद इतने अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। इसमें 2135 मामले नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं।


अर्थशास्त्रियों ने जताई ये संभावना
एचडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरुआ के अनुसार, ऐसा नहीं लगता कि RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) मौद्रिक नीति को सामान्य स्तर पर लाने के लिये हाल-फिलहाल कोई कदम उठाने जा रही है। फरवरी में होने वाली अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में तो इसकी उम्मीद बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मार्च तिमाही की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर पर 0.30 प्रतिशत का प्रतिकूल असर पड़ सकता है। बरुआ के अनुसार, संक्रमण के बढ़ते मामलों और इसकी रोकथाम के लिये लगायी जाने वाली पाबंदियों का वृद्धि पर असर पड़ेगा।

मौजूदा रुख बरकरार रखेगा आरबीआई
इसके अलावा यूबीएस सिक्योरिटीज की मुख्य अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता जैन ने भी कहा कि भारत भी उम्मीद करता है कि केंद्रीय बैंक कुछ और समय इस मामले में इंतजार का रुख अपना सकता है। उन्होंने कहा कि यदि नए ओमीक्रोन स्वरूप को लेकर जोखिम बना रहता है, तो अल्प अवधि में इससे जुड़ी अनिश्चितता को देखते हुए हमें लगता है कि एमपीसी फरवरी की नीतिगत बैठक में देखो और इंतजार करो की नीति अपना सकती है। इक्रा रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि कमजोर वृद्धि के बढ़ते जोखिम को देखते हुए रिजर्व बैंक कुछ और समय तक मौजूदा रुख को बरकरार रखेगा।

Share:

  • ICICI और निपॉन इंडिया ने लॉन्च किया देश का पहला Auto ETF, जानें इसमें क्या है खास

    Thu Jan 6 , 2022
    नई दिल्ली। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड ने देश का पहला ऑटो ईटीएफ लॉन्च किया है। इसके साथ ही निपॉन इंडिया एसेट मैनेजमेंट (नैम इंडिया) ने भी अपना ऑटो ईटीएफ लॉन्च किया। दोनों का फंड ऑफर 5 जनवरी से खुला है। जहां आईसीआईसीआई का फंड ऑफर 10 जनवरी को बंद होगा, वहीं निपॉन का ऑफर 14 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved