
मुंबई । मुंबई (Mumbai) में फिर एक बार बारिश (Rain) रफ्तार पकड़ रही है। देर रात से बंद बारिश फिर शुरू हो गया है। बारिश शुरू होते ही अंधेरी सबवे (Andheri Subway) में पानी भर गया है। इस कारण गाड़ियों की आवाजाही थम गई है। कई निचले इलाकों में बारिश के चलते हर साल यही स्थिति मुम्बई में देखने को मिलती है। इसी बीच भारी बारिश के कारण हिंदमाता, परेल, कालाचौकी, हाजी अली, डॉकयार्ड रोड, गांधी मार्केट और बांद्रा जैसे क्षेत्रों में कई सड़कों पर पानी भर जाने के कारण सड़क यातायात या तो धीमा हो गया या बंद हो गया।
अरब सागर में 4 मीटर ऊंची उठ सकती हैं लहरें
इसी बीच मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस चेतावनी के बीच दोपहर एक बजकर 46 मिनट पर हाई टाईड का अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि हाई टाइड के दौरान सवा 4 मीटर ऊंची लहरें अरब सागर में उठ सकती हैं। इस कारण समुद्री किनारों से लोगों को दूर रहने को सलाह दी गई है।
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शहर भर में ट्रेन और बस सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि मौसम की पहली भारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलजमाव देखा गया।
इन इलाकों में लगा जाम
भारी बारिश के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे, एलबीएस, लिंक रोड़, एसवीएलआर, जेवीएलआर समेत अन्य प्रमुख मार्गों पर यातायात जाम दिखाई दिया। सांताक्रुज में बस खराब होने की वजह से काफी समय तक जाम लगा रहा, जबकि आरे जंक्शन के पास गड्ढे होने के कारण गाड़ियां रेंगकर चलती हुई दिखाई दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved