
इंदौर। सोशल मीडिया (Social Media) के एक हीरो को कैफे (Cafe) पर हिंदू लडक़ी (Hindu Girl) के साथ हिंदूवादियों (Hinduists) ने पकड़ा और लव जिहाद (Love Jihad) का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंपा। बताया जा रहा है कि युवक सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वीडियो अपलोड करता है। उसके कई फॉलोअर्स हैं, जिनमें युवतियों की खासी तादाद है। हिन्दूवादियों ने न सिर्फ आरोपी को पकडक़र पुलिस को सौंपा, बल्कि युवती के घरवालों को भी समझाइश दी।
एमआईजी क्षेत्र के ठाकुर सा कैफे पर चंदन नगर का फैजान खान एक हिंदू लडक़ी के साथ बैठा था। इसकी खबर हिंदूवादियों को लगी तो मनोज यादव और तन्नू शर्मा के साथ कई हिंदूवादी वहां पहुंचे और उससे नाम पूछा। इस पर वह कहने लगा कि हिंदू है। बाद में उसकी आईडी देखी तो नाम फैजान निकला। वहीं हिंदूवादी उस पर बरस पड़े और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंपा। फैजान के बारे में बताया जा रहा है कि वह टिकटॉक और इंस्टाग्राम में वीडियो बनाकर डालता है, जिसके चलते उसके फॉलोअर्स की संख्या में हिंदू लड़कियां हैं। जिस युवती के साथ वह बैठा था उसके परिजन को भी हिंदूवादियों ने थाने बुलाया और कहा कि क्या तुम्हारी बेटी का भी दिल्ली की श्रद्धा जैसा हाल करवाना चाहते हो। फैजान जैसे लोग हिंदू लड़कियों को फंसाकर उनके साथ लव जिहाद करते हैं। हालांकि परिजन और युवती ने बदनामी के डर से रिपोर्ट नहीं लिखाई। पुलिस फैजान पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की बात कह रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved