img-fluid

भारतीय उच्चायोग ने UK की MP को लिखा पत्र, किसानों के प्रदर्शनों पर जताई चिंता

February 17, 2021

लंदन । यूके में भारतीय उच्चायोग ने वहां की सांसद क्लॉडिया वेबे को पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि वह जिस समुदाय का प्रतिनिधित्व करती हैं, उन लोगों की शंकाओं का स्वागत है।


दरअसल क्लॉडिया ने भारत में हो रहे प्रदर्शनों के प्रति समर्थन जाहिर किया था, जिसके बाद भरतीय उच्चायोग की ओर से उन्हें पत्र लिखा गया है। पत्र में लिखा है कि भारत में हो रहे किसानों के प्रदर्शनों को लेकर क्लॉडिया ने चिंता जाहिर की है, उस पर विस्तार से स्पष्टीकरण दिया जाएगा, जिसके खिलाफ किसानों के समुदाय का एक छोटा वर्ग विरोध कर रहा है।

इससे पहले ट्विटर पर क्लॉडिया वेबे ने कहा था कि वह किसानों के साथ हैं और किसानों के आंदोलन का समर्थन करती हैं। उन्होंने क्लाइमेट एक्टीविस्ट दिशा रवि के प्रति भी अपना समर्थन जाहिर किया था।

उच्चायोग की ओर से लिखे गए पत्र में इस बात पर जोर दिया गया है कि भारत में किसानों और उन्हें सशक्त बनाने के इरादे से बनाई गई समितियां उन पर आधारित हैं जिन्होंने पिछले 20 सालों में कृषि क्षेत्र की विशिष्ट चुनौतियों का विश्लेषण किया है।

भारत की संसद में भी कृषि कानूनों पर विस्त़त रूप से बातचीत की गई। इसके साथ-साथ तत्काल रूप से इसका फायदा 100 मिलियन से अधिक किसानों को मिल रहा है। इसके साथ-साथ इनके लागू होने के बाद से किसानों और अन्य हितधारकों से इस संबंध में उनके कुशल कार्यान्वयन को लेकर चर्चा हुई।

Share:

  • 22 फरवरी से बिना Reservation के भी Train में कर सकेंगे यात्रा

    Wed Feb 17 , 2021
    नई दि‍ल्‍ली । रेल यात्री 22 फरवरी से रेलगाड़ियों में अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) लेकर भी यात्रा कर सकेंगे। हालांकि यह सुविधा कुछ चुनिंदा रेलगाड़ियों में ही उपलब्‍ध होगी। कोरोना के चलते अभी तक केवल आरक्षित टिकट (Reservation) होने पर ही यात्रा की अनुमति थी। इसके लिए उत्‍तर रेलवे (North Railway) 35 अनारक्षित मेल और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved