बड़ी खबर

22 फरवरी से बिना Reservation के भी Train में कर सकेंगे यात्रा

नई दि‍ल्‍ली । रेल यात्री 22 फरवरी से रेलगाड़ियों में अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) लेकर भी यात्रा कर सकेंगे। हालांकि यह सुविधा कुछ चुनिंदा रेलगाड़ियों में ही उपलब्‍ध होगी। कोरोना के चलते अभी तक केवल आरक्षित टिकट (Reservation) होने पर ही यात्रा की अनुमति थी। इसके लिए उत्‍तर रेलवे (North Railway) 35 अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस स्पेशल (Express Special) ट्रेनें चलाएगा।


उत्तर रेलवे के प्रवक्‍ता दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए 22 फरवरी से 35 आनारक्षित विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा।

Share:

Next Post

World Trade Organization को मिली पहली महिला अध्यक्ष

Wed Feb 17 , 2021
न्यूयॉर्क । विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को नगोजी ओकोन्जो-इवेला के रूप में पहली अफ्रीकन महिला अध्यक्ष मिली है। ओकोन्जो विश्व व्यापार संगठन की सातवीं डाय़रेक्टर जनरल बनी हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार डब्ल्यूटीओ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब जनरल काउंसिल ने आम सहमति से किसी महिला को अध्यक्ष के रूप में […]