img-fluid

कल MP दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इस जिले में करेंगे शिरकत

February 23, 2023

सतना। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 24 फरवरी को एक दिवसीय मध्यप्रदेश के सतना (Satna) प्रवास पर रहेंगे। सतना में आयोजित शबरी माता जन्म जयंती समारोह में शाह शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

बता दें कि अमित शाह सबसे पहले हवाई मार्ग (air shaft) से मैहर पहुंचकर मां शारदा के दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे सतना में आयोजित शबरी माता जन्म जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। कोल जनजाति के लिए आयोजित इस समारोह में करीब सवा लाख आदिवासियों के जुटने का अनुमान है।


शबरी माता जन्म जयंती समारोह के बाद अमित शाह ढाई सौ करोड़ की लागत से बने शासकीय मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय अमित शाह के सुरक्षा और आयोजन के लिए चार हजार पुलिस जवानों को लगाया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। कमान सीआरपीएफ के हाथों में होगी।

दूसरे घेरे में एसएएफ और बाहरी घेरे में कड़ी सुरक्षा की जिम्मेदारी एमपी पुलिस के पास होगी। विशेष सशस्त्र बल की 20 कंपनी भी बुलाई गई हैं। इसके अलावा 6 डीआईजी, 14 अतिरिक्त आईपीएस ऑफिसर, 35 एडिशनल एसपी, 100 डीएसपी और 100 इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है। अमित शाह रात को सतना में ही ठहरेंगे।

Share:

  • MP बोर्ड 10वीं-12वीं के परीक्षा के पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव

    Thu Feb 23 , 2023
    भोपाल: आने वाले 1 मार्च से एमपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा स्टार्ट (exam start) होने जा रही है. इससे पहले बोर्ड ने परीक्षाओं (exams) के पैटर्न में बहुत कुछ बदलाव (exam pattern change) किया है. इस बार आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में इंटर की परीक्षा 4 सेटों में की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved