
डेस्क: होंडा की इकलौती SUV की कीमत को 5.5 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है, कंपनी के इस फैसले से Honda Elevate खरीदने वालों को जोरदार झटका लगा है. आप भी अगर Hyundai Creta को टक्कर देने वाली इस एसयूवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब आप लोगों को 59,990 रुपए तक एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ सकते हैं. इस गाड़ी के SV, V, VX और ZX वेरिएंट्स हैं और सबसे ज्यादा SV वेरिएंट की कीमत बढ़ी है.
Gaadiwaadi के मुताबिक, होंडा की इस एयूवी की कीमत पहले 10 लाख 99 हजार 900 रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती थी, लेकिन अब इस गाड़ी के बेस वेरिएंट के लिए आप लोगों को 11 लाख 59 हजार 890 रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने पड़ेंगे, इसका मतलब ये हुआ है कि इस कार का बेस वेरिएंट आपको 59,990 रुपए महंगा पड़ेगा.
V ग्रेड वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपए (एक्स शोरूम) बढ़ गई है जिसके बाद अब इस वेरिएंट के मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए 11.96 लाख (एक्स शोरूम) के बजाय 12.06 लाख रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने पड़ेंगे. ऑटोमैटिक वेरिएंट भी 9990 रुपए मंहगा हुआ है, अब ये वेरिएंट 13.12 लाख (एक्स शोरूम) के बजाय 13.22 लाख (एक्स शोरूम) का मिलेगा.
VX ग्रेड वेरिएंट की कीमत 13,590 रुपए (एक्स शोरूम) बढ़ गई है जिसके बाद अब इस मॉडल के मैनुअल वेरिएंट को 13.61 लाख (एक्स शोरूम) के बजाय 13.75 लाख (एक्स शोरूम) में बेचा जाएगा. वहीं, CVT वेरिएंट की कीमत भी 13590 रुपए बढ़ने के बाद अब 14.91 लाख (एक्स शोरूम) हो गई है.
ZX ग्रेड वेरिएंट के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपए (एक्स शोरूम) बढ़ गई है. मैनुअल वेरिएंट को अब 14.88 लाख (एक्स शोरूम) के बजाय 14.98 लाख तो वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16.15 लाख के बजाय 16.25 लाख हो गई है. इस एसयूवी के ब्लैक और ADV एडिशन भी 9990 रुपए महंगे हो गए हैं. इस गाड़ी की ये सभी कीमतें एक्स शोरूम प्राइस हैं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved