img-fluid

हनी सिंह का बड़ा कबूलनामा अश्लील बात कहने की बताई असली वजह

January 16, 2026

नई दिल्ली ।हनी सिंह(Honey Singh) का हाल ही में दिल्ली के एक इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया (videosocial media)पर वायरल हो रहा था जिस पर वह दिल्ली की ठंड को लेकर एक ऐसा गंदा स्टेटमेंट(offensive statement) देते हैं जिससे सबको काफी गुस्सा आया। हनी सिंह को काफी ट्रोल (trolled)किया जा रहा था और इन सबके बाद अब सिंगर (singer)ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है।

हनी सिंह ने बताया क्यों दिया वो स्टेटमेंट
गुरुवार को हनी सिंह ने माफी का वीडियो शेयर किया है। वह बोले, ‘मैं सिर्फ शो में गेस्ट था और इस कॉन्सर्ट से 2 दिन पहले मैं एक गायनेकोलॉजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट से मिला था। मैंने जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि कैसे यंग जनरेशन जो है वो सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों से गुजर रही है। कई लोग अनसेफ सेक्स करते हैं। मैं फिर शो में गया और जब मैंने जेन जी ऑडियंस देखी तो मैंने सोचा उन्हें उनके स्टाइल में समझाऊं कि कॉन्डम का इस्तेमाल करें।’
सबसे मांगी माफी
उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह की भाषा और कंटेंट को जेन जी देखते हैं, मैंने सोचा उसी भाषा में उन्हें समझाऊं जिससे वे अच्छे से समझ सकें। लेकिन कुछ को मेरी भाषा अच्छी नहीं लगी तो जिनको मेरी भाषा सही नहीं लगी उनसे मैं माफी मांगता हूं। मैं दोबारा ऐसी गलती नहीं करूंगा और अपनी भाषा में कंट्रोल रखूंगा। इसके अलावा मैं इस बात का भी ध्यान रखूंगा कि कैसे इन चीजों को एडिट करके भी आगे फॉर्वर्ड किया जा सकता है गलत तरीके से। खैर मैं सबसे माफी मांगता हूं।’

 


  • लोगों के रिएक्शन
    हनी के इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा कि आपने माफी मांग ली, अच्छा किया। बहुत कम ऐसा कर पाते हैं। एक ने लिखा कि आप चिंता मत करो पाजी, आपकी यो यो फैमिली आपके साथ है। एक ने लिखा कि अच्छे इंसान वही होते हैं जो गलती पर माफी मांग लेते हैं।
    क्या बोले थे हनी सिंह
    हनी सिंह ने कहा था कि दिल्ली में इतनी ठंड है कि ऐसे में कार में से…स करने में मजा आता है।

    Share:

  • बॉक्स ऑफिस पर फिसली फिल्म, कार्तिक आर्यन ने उठाया ऐसा कदम कि सभी चौंक गए

    Fri Jan 16 , 2026
    नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे(Ananya Panday’) की फिल्म मैं तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी(Main Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri) बॉक्स ऑफिस(box office) पर फ्लॉप हो गई। कार्तिक और अनन्या ने इस फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन किया था, दोनों ने इसके लिए बहुत मेहनत भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved