
बुआ की शादी में लगा था परिवार, युवती ने मिलने फोन पर बुलाया, बेटी ने ही बताया- मेरा भाई और माता-पिता मारते-मारते ले गए
इन्दौर। खुडै़ल क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने के बाद जांच में ऑनर किलिंग (owner killing) का मामला प्रतीत हो रहा है। युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) का इंतजार किया जा रहा है। जिन पर हत्या का आरोप है, वे सभी फरार हैं, जिससे उन पर शक गहरा रहा है। प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की बात भी कही जा रही है।
खुडै़ल पुलिस (khudail Police) ने बताया कि मालाखेड़ी नाले के पास विनोद पिता श्याम चौहान निवासी बडिय़ाकीमा का शव मिला। बिजली के तार से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतारा गया। उसके शरीर पर मारपीट के भी निशान हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। पुलिस का कहना है कि जिस युवती से विनोद का प्रेम प्रसंग था, उसके माता-पिता और भाई ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखा और उसके साथ मारपीट कर वहां से ले गए थे। बाद में विनोद की लाश मिली। उधर, विनोद के पिता श्याम ने बताया कि युवती ने ही उसे फोन लगाकर मिलने बुलाया था। श्याम का यह भी कहना है कि बेटे की हत्या करने वाले घर से भाग गए। घटना के बाद युवती ने ही बताया कि दोनों को घरवालों ने साथ देखा तो मारपीट करते हुए वहां से ले गए थे। उसके बाद विनोद का पता नहीं चल रहा था। घर में विनोद की बुआ की शादी थी, इसलिए परिजन उसमें व्यस्त हो गए। बेटी की गवाही के बाद यह बात पुख्ता हो गई कि दोनों को साथ देखे जाने के बाद भडक़े माता-पिता और भाई ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवती के परिजन मूल रूप से राजगढ़ की ओर के रहने वाले हैं। पुलिस की टीमें उन्हें पकडऩे के लिए राजगढ़ रवाना की गई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved