
हाथरस । यूपी (UP) के हाथरस जिले (Hathras district) के मोहल्ला मधुगढ़ी स्थित बादशाह होटल (Badshah Hotel) से जुड़ा एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक कारीगर रोटी (chupatty) पर थूक लगाकर सेक रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो के बाद लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि किसी ग्राहक ने होटल में यह घिनौना नजारा अपनी आंखों से देखा और तत्काल इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कारीगर खुलेआम रोटी पर थूककर उसे तंदूर में डाल रहा है, जो सीधे तौर पर आम जनता की सेहत से खिलवाड़ है। मामला सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे होटल बेखौफ होकर जनता के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ करते रहेंगे।वायरल वीडियो के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में गहरा रोष है। सभी की एक ही मांग है कि होटल संचालक और संबंधित कारीगर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।कोतवाली सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी फरमान पुत्र रफीक को गिरफ्तार कर लिया है।
हाथरस के मोहल्ला मधुगढ़ी स्थित बादशाह होटल में रोटी पर थूक लगाकर सेकने का वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। #hathras pic.twitter.com/pfYtmuuczc
— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) January 27, 2026
नोएडा में भी थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो वायरल
इससे पहले गौतमबुद्ध नगर के दनकौर के बिलासपुर कस्बे के होटल में कारीगर द्वारा रोटी में थूक मिलाकर भट्टी में सेंकने और उसे लोगों को खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसक ब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने होटल मालिक और कारीगर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
कस्बे में सड़क किनारे स्थित एक होटल पर शनिवार की देर शाम एक कारीगर तंदूर की रोटी में थूक लगाकर भट्टी में सेक रहा था। काफी लोग होटल पर खाना खा रहे थे। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने कारीगर का वीडियो बना लिया और उसे रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved