img-fluid

द्वारकापुरी में गुंडे बबलू पंक्चर का मकान बस्ट

December 01, 2020

पहले मंदिर की शरण से गुंडे को मुक्त किया फिर ढहाया मकान
इन्दौर। दूसरी कार्रवाई द्वारकापुरी क्षेत्र में हुई। यहां रहने वाले बबलू उर्फ पंचर उर्फ राकेश पिता शंकरलाल 1588 मकान नंबर पर निगम का रिमूवल अमला प्रशसन अधिकारियों और पुलिस बल के साथ पहुंचा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बबलू पर कई गंभीर मामले दर्ज है और वह अनेक अपराधों में शामिल रहा है। द्वारकापुरी सहित कई अनय थानों में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज है। निगम की टीम ने सबसे पहले उसके मकान में रखी मूर्तियां नमन कर हटाई और फिर तीसरी मंजिल को रिमूवल टीम के माध्यम से तोडऩे की कार्रवाई शुरू की।
द्वारकापुरी पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक बबलू उर्फ पंचर रपर कई थानों में मारपीट, हंगामा करने और कई अन्य गंभीर अपराधों के प्रकरण दर्ज है। 1588, न्यू द्वारकापुरी में उसने तीन मंजिला मकान बना रखा है, मकान की ऊपरी मंजिल पर माताजी का भव्य मंदिर बनाने के साथ-साथ मंदिर में कई ध्वजाएं लगा रखी थी। निगम की टीम ने वहां पहुंचकर सबसे पहले ध्वजाएं हटाना शुरू की और फिर लाल कपड़े में मूर्तियों को रखकर अलग स्थानों पर शिफ्ट किया। मूर्तियां शिफ्ट करने के पहले निगम की रिमूवल टीम के कर्मचारियों ने मूर्तियों को श्रद्धापूर्वक नमन किया और वहां से हटाने की कार्रवाई शुरू की। मूर्तियों की शिफ्टिंग के दौरान कई बड़े अधिकारी भी वहां मौजूद रहे, ताकि किसी प्रकार की कोई विकट स्थिति ना बने। तीन मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल को रिमूवल विभाग के कर्मचारियों की मदद से तोडऩे का काम शुरू किया गया।


आसपास के कच्चे मकानों को भी खाली कराया
कार्रवाई को लेकर पुलिस और निगम के अफसरो ने खासी एहतियात बरती और बबलू पंचर के मकान से सटे आसपास के दो कच्चे मकानों को खाली करा लिया था, ताकि उसका मलबा पास के मकानों पर गिरने से किसी प्रकार का कोई हादसा
ना हो।

Share:

  • डायबिटिज की बीमारी में इन चीजों का सेवन करना हो सकता है फायदेंमद, जानिए कैसें

    Tue Dec 1 , 2020
    दोस्‍तों डायबिटिज एक ऐसी बीमारी जिसका कोई इलाज नही है लेकिन इस बीमारी को अपनें खानपान में सुधार करकें कम किया जा सकता है । मधुमेह की बीमारी में हमें कई प्रकार के खानपान से परहेज करना जरूरी है जब डायबिटीज़ हो जाती है तो इसका मतलब ये हाता है कि आपको अपने खाने पीने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved