img-fluid

मंदिर बनाकर कितना रोजगार दोगे… खेसारी लाल यादव का रवि किशन पर पलटवार

October 27, 2025

डेस्क: भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के बयान पर गायक-अभिनेता और राजद नेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भाई मैं धर्म (Dharma) के विरोध में कभी नहीं रहा. मैं धर्म के विरोध में आज भी नहीं हूं. लेकिन, जो लोग धर्म के नाम पर वोट (Vote) मांगते हैं. जो धर्म के नाम पर लोगों को भड़काते हैं. मैं उनका विरोधी हूं. मैं राम का विरोधी थोड़ी हो गया. मानता हू्ं मंदिर जरूरी है मगर अस्पताल और कॉलेज भी तो जरूरी है. लोगों का रोजी-रोजगार भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि आप सिर्फ मंदिर मस्जिद बनाकर लोगों को कितना रोजगार दोगे? भगवान के लिए श्रद्धा दिल में होती है, मंदिर में भगवान नहीं होता है.


खेसारी लाल यादव ने कहा जब श्रद्धा मन में जगती है तब हम मंदिर में जाते हैं. मेरा विषय ये है कि मंदिर बनना चाहिए, लेकिन मंदिर के साथ-साथ लोगों का ख्याल भी रखना चाहिए. आप मंदिर बना दें लेकिन, लोगों के पेट के लिए अन्न ही न दें, तो भूखे भजन होता है क्या? और रवि भइया के बात के लिए तो आपलोग कुछ न कहिए, वो जीने के लिए कुछ बनाते ही नहीं हैं, मरने के लिए बनाते हैं.

खेसारी लाल ने कहा कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी के सामने कहा कि तुमलोग मरोगे गोरखपुर में तो सीधे स्वर्ग में जाओगे. तो वो जीते जी आपको कुछ नहीं देंगे, मरने के बाद का प्रोसीजर उनका बहुत प्यारा होता है. वो आपके चैन से जलने के लिए व्यवस्था करेंगे. आपके जीने के लिए वो कोई व्यवस्था आपको नहीं देंगे. वो कुछ भी बोल सकते हैं, वो महादेव हैं भाई और हमलोगों के बड़े भाई भी हैं. उनकी विचारधारा बिल्कुल अलग है.

Share:

  • इंदौर: महीने में 1213 महिलाएं ऑपरेट, 6 के ऑपरेशन फेल हुए, नसबंदी के लिए सिर्फ 7 पुरुष ही आगे आए

    Mon Oct 27 , 2025
    मर्द को दर्द होता है…इंदौर में नसबंदी का दर्द सिर्फ महिलाएं ही सह रहीं सांवेर, देपालपुर, हातोद, मानपुर में एक भी पुरुष आगे नहीं आया, विभाग के जागरूकता अभियान पर उठे सवाल इंदौर। जिले में परिवार नियोजन (Family planning) का पूरा बोझ आज भी महिलाओं (women) पर ही डाला जा रहा है, जबकि पुरुषों (men) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved