img-fluid

थायराइड की समस्‍या को ऐसे करें कंट्रोल, इन चीजों का सेवन होगा फायदेमंद

November 05, 2025


नई दिल्ली । थायराइड (Thyroid) गले में पाई जाने वाली एक तरह की ग्रंथि है, जिसका आकार तितली की तरह होता है। यह ग्रंथि शरीर के मेटाबॉलिज्म (Metabolism) को नियंत्रित करती है। अगर थायराइट (Thyroid) की समस्या हो जाए, तो इसमें यह ग्रंथि सही तरीके से काम नहीं करती पाती है। इस कारण थायराइड हार्मोन (thyroid hormone) कम बनता है या फिर ज्यादा। कई लोगों में थायराइड की समस्या तेजी से बढ़ जाती है। ऐसे में इसका कारण और उपचार जानना बहुत ज़रूरी है, तो आइए आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार (Home Remedies For Thyroid) बताते हैं, जिन्हें अपनाकर काफी हद तक थायराइड की समस्या से निजात पा सकते हैं।

लौकी का जूस है फायदेमंद
अगर थायराइड (Thyroid) की समस्या से जल्द निजात पाना है, तो रोजाना सुबह एक गिलास खाली पेट लौकी का जूस (Gourd juice) पीएं। इसके आधे घंटे तक कुछ न खाएं। यह थाइराइड की समस्या से जल्द निजात दिलाता है।



अदरक होगा लाभकारी
थायराइड (Thyroid) की समस्या में अदरक भी काफी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें पोटेशियम, मैग्नीश्यिम पाए जाते हैं। यह थायराइड को कंट्रोल करते हैं। इसके अलावा अदरक में एंटी-इंफलेमेटरी तत्व (Anti-inflammatory elements) होते हैं, जो कि थायराइड के लेवल को मेंटेन करता है और इसको बढ़ने नहीं देता है।

कटहल है लाभकारी
थायराइड (Thyroid) में कटहल का सेवन करना फायदेमंद साबित होता है। इसमें पाए जाने वाला कॉपर यानी तांबा थायराइड को मेटाबॉलिज्म कंट्रोल (Metabolic control) करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह हार्मोन बनाने और अवशोषित करने का काम भी करता है।

आयोडीन है लाभदायक
आयोडीन को अपनी डायट में शामिल करना चाहिए। इससे थायराइड (Thyroid) फंक्शन सही तरीके से काम करता है। इसके लिए आपको रोजाना खाने में सी फूड्स, पत्तागोभी, गाजर जैसी चीजों का सेवन करना होगा।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍यज जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

  • आंखों में जलन और ड्राइनेस दूर करेंगे ये टिप्‍स, बढ़ेगी रोशनी

    Wed Nov 5 , 2025
    नई दिल्ली । वर्तमान आधुनिक समय में कम्प्यूटर पर घंटों  बैठकर काम करना होना है, साथ ही फोन में लगे रहने से आंखों को भारी नुकसान पहुंचता है। जब हम कम्प्यूटर (Computer) पर लगातार काम करते हैं, तो अपनी पलकें बहुत कम झपकाते हैं। इस कारण आंखों में सूखापन होने लगता है।अगर ज्यादा देर तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved