
डेस्क: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत हमेशा पाकिस्तान के साथ शांति चाहता है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान, भारत के साथ ऐसा नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ लड़ाई छोड़कर कर आगे बढ़ने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करना चाहिए. लेकिन जब तक वो ऐसा नहीं करता तब तक हमें उसको उसी के भाषा में जवाब देना होगा.
भागवत (Mohan Bhagvat) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) को ये हर बार लगना चाहिए कि यदि हम भारत (India) के साथ संघर्ष करेंगे तो उसका परिणाम नुकसानदायक (Harmful) होगा. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा चाहेगा कि पड़ोसी देश शांतिपूर्वक (Peacefully) आगे बढ़े. तरक्की करे, उसमें हम उसको मदद भी कर सकें.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved