img-fluid

Huawei ने लॉन्‍च किया अपना नया स्‍मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

November 01, 2022

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने ग्लोबल मार्केट में अपनी Nova सीरीज के नये फोन Nova Y61 को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है। इसमें 6.52-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो ड्यूड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। इसमें अधिकतम 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके मॉडल नेम की जानकारी लिस्ट नहीं की गई है।

Huawei ने अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर Nova Y61 को लिस्ट कर दिया है, जिसका मतलब यह है कि फोन अब ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिलहाल इसकी कीमत की जानकारी उपलब्ध नहीं है। जैसा कि हमने बताया, हुवावे नोवा वाई61 मौजूदा Nova Y60 का अपग्रेड है।


खासियतों की बात करें, तो Huawei फोन 6GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज से लैस होगा। एशिया प्रशांत और अन्य मार्केट के हिसाब से रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन भिन्न होंगे। इसके अलावा, फोन कुछ मार्केट में डुअल और कुछ में सिंगल सिम के साथ पेश किया जाएगा। यह तीन कलर ऑप्शन – मिंट ग्रीन, सैफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध होगा।

Huawei स्मार्टफोन में EMUI 12 मिलता है, जिसमें Google मोबाइल सर्विसेज (GMS) के बजाय Huawei मोबाइल सर्विसेज (HMS) शामिल हैं। इसमें 6.52-इंच का HD+ (1600 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जो LCD पैनल है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए ड्यूड्रॉप स्टाइल नॉच मिलता है। फिलहाल कंपनी ने प्रोसेसर के मॉडल नेम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह एक ऑक्टा-कोर CPU है। हुवावे ने फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया है।

इसमें सिंगल-बैंड वाईफाई, 4G और ब्लूटूथ 5.1 शामिल है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है। इसमें USB टाइप-सी पोर्ट (USB 2.0) शामिल है। Huawei Nova Y61 के डाइमेंशन की बात करें, तो फोन 8.94mm पतला है और इसका वजन 188 ग्राम है। फोन 22.5W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्टेड 5,000mAh बैटरी से लैस है।

Share:

  • कंगना का पक्ष लेने में KRK की आई शामत, नेटिजन्स ने कर डाली कमाल के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने की मांग

    Tue Nov 1 , 2022
    डेस्क। केआरके बॉलीवुड का एक ऐसा नाम जो कभी भी किसी को भी अपने निशाने पर ले सकता है। कमाल राशिद खान के निशाने पर इंडस्ट्री में शायद ही कोई स्टार ऐसा होगा, जो उनसे बच पाया हो। वह अक्सर किसी न किसी पर तंज कसने और उनकी धज्जियां उड़ाने के लिए सुर्खियों में बने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved