img-fluid

धरती को चूमने आ रहा विशाल Asteroid!

September 09, 2021

वॉशिंगटन। अंतरिक्ष में आज यानि गुरुवार की रात ऐसी अनोखी घटनाएं (unique events) एक साथ घटित होने जा रही हैं जिनका संयोग कई सैकड़ों वर्षों में भी नहीं हई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार धरती की ओर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty) से तीन गुना बड़ा ऐस्‍टरॉइड तेजी से बढ़ रहा है। अगले महीने यह ऐस्‍टरॉइड (asteroid) पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश कर जाएगा।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि इस ऐस्‍टरॉइड का नाम 2021 NY1 है। यह पृथ्वी के निकट आने वाली (near-Earth objects) 17 वस्तुओं में से एक है, जिसे पिछले 60 दिनों से वैज्ञानिक ट्रैक कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार नव अर्द्धचंद्र के सबसे ज्यादा पास पहुंचकर शुक्र ग्रह अपनी सर्वाधिक चमक भी बिखेरेगा। इन तीनों घटनाओं का एक साथ घटित होना आज की रात को दुर्लभ ही नहीं बल्कि दुर्लभतम बना देगा।



एस्टेरोइड यदा कदा पृथ्वी के निकट आते रहते हैं लेकिन ये निकटता भी आमतौर पर पृथ्वी और चांद के बीच की दूरी से दस गुनी तक या इससे ज्यादा ही होती है। कभी सुना है कि कोई एस्टेरोइड चंद्रमा जितनी दूरी तक भी आया हो? लेकिन आज की रात 2010 आरजे 53 नाम का कुतुबमीनार से दस गुना बड़ा 774 मीटर आकार का बहुत विशाल क्षुद्रग्रह 68400 किमी प्रति घंटे की विलक्षण गति से सफर करता हुआ पृथ्वी से मात्र 3 लाख 66 हजार किमी की दूरी पर अर्थात 3 लाख 84 हजार किमी दूर स्थित चंद्रमा से भी कम दूरी तक पृथ्वी के निकट आ जाएगा।
ऐस्टरॉइड्स वे चट्टानें होती हैं जो किसी ग्रह की तरह ही सूरज के चक्कर काटती हैं लेकिन ये आकार में ग्रहों से काफी छोटी होती हैं। हमारे सोलर सिस्टम में ज्यादातर ऐस्टरॉइड्स मंगल ग्रह और बृहस्पति यानी मार्स और जूपिटर की कक्षा में ऐस्टरॉइड बेल्ट में पाए जाते हैं।

Share:

  • प्रिंसिपल ने छात्रा पर किया भद्दा कमेंट, कहा- इससे बढ़िया तो ये कपड़े भी उतार देती

    Thu Sep 9 , 2021
    राजगढ़: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) से एक हैरान करने वाला मामला (Viral News) सामने आया है. यहां एक स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल यूनिफॉर्म नहीं पहनने पर छात्रा से गंदी बात कह दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्कूल यूनिफॉर्म नहीं पहनने पर भड़का प्रिंसिपल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved