
टीका बनाने में भारत सबसे आगे निकलेगा, आईसीएमआर का दावा
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीन जल्दी आएगी और इसका मानव परीक्षण शुरू हो गया है। यह बात आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कही है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटे हैं, लेकिन भारत सबसे आगे है। डीजीसीजेआई ने पहले और दूसरे चरण के मानव परीक्षण की अनुमति दे दी है। इनमें से एक टीका भारत बायोटेक इंटरनेशनल आईसीएमआर के साथ मिलकर बना रहा है, जबकि दूसरा टीका जायडस कैडिला हेल्थकेयर कंपनी तैयार कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved