
भोपाल। बैरसिया इलाके में सोमवार की सुबह एक महिला की उसके पति द्वारा कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजेगी। टीआई कैलाश नारायण भारद्वाज के अनुसार आरोपी से सभी जरूरी पूछताछ की जा चुकी है। उसके कब्जे से हत्या में इस्तमाल कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है।
बैरसिया थाना प्रभारी कैलाश नारायण भारद्वाज के अनुसार बलवीर वंशकार (40) वार्ड नंबर 12 लोहापीटा मोहल्ले में रहता है। वह मंडी में हम्माली करता था। परिवार में पत्नी अनीता वंशकार (36) और चार बच्चे हैं। आरोपित की मां और उसका भाई साथ रहते हैं। बलवीर का बड़ा बच्चा 12 साल और सबसे छोटा डेढ़ महीने का है। बलवीर अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। रविवार की रात भी उनके बीच विवाद हुआ था। सोमवार सुबह दोनों के बीच फि र से कहासुनी हो गई। तब बलवीर ने गुस्से में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और पत्नी के सिर पर मार दी। इससे अनीता जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई। टीआई बैरसिया केएन भारद्वाज ने बताया कि आरोपित बलवीर ने पत्नी पर हमला करने की बात स्वीकार कर ली। उसके चारों बच्चे अब उसकी मां मतलब अपनी दादी और चाचा के पास रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved