img-fluid

मैं माफी मांग रहा हूं, मैंने गलत बोला…विवाद के बीच रणवीर इलाहाबादिया ने शेयर की पोस्ट, मिल रही धमकी

  • February 15, 2025

    मुंबई: फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वे यूट्यूबर समय रैना (Samay Raina) के शो इंडियाज गॉट लेटेंट का हिस्सा बने थे. इसी दौरान उन्होंने पैरेंट्स को लेकर ऐसा जोक मारा जिसके बाद से उनका हर तरफ भारी विरोध देखने को मिला. रणवीर इलाहाबादिया पिछले कुछ समय से किसी के भी टच में नहीं थे. लेकिन अब सोशल मीडिया पर यूट्यूबर फिर से एक्टिव हुए हैं. उन्होंने फैंस से माफी मांगी है और बताया है कि उन्हें मारने की धमकी मिल रही है और वे अपनी सेफ्टी को लेकर भी फिक्रमंद हैं.

    अब इस मामले में रणवीर ने कहा- मैं माफी मांग रहा हूं. मैंने गलत बोला है. मैं और मेरी टीम पुलिस के साथ पूरी तरह से कोऑपरेट कर रही है. मैं सभी प्रॉसेस फॉलो करूंगा और सभी एजेंसीज के लिए मौजूद रहूंगा. पैरेंट्स को लेकर किया गया मेरा रिमार्क बहुत संवेदनशील और अनुचित है. मैं इसके लिए दिल से माफी मांगता हूं और ये मेरा दायित्व है कि मैं कुछ बेहतर करूं.


    मैं लगातार देख रहा हूं कि मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है. लोग मरीज बनने के बहाने मेरी मां के क्लिनिक में आ रहे हैं और वे बहुत आक्रमक नजर आ रहे हैं. मैं बहुत डरा हुआ हूं और मुझे नहीं पता कि ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए. लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे देश की पुलिस और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

    समय रैना के शो में शिरकत कर विवादों में आए रणवीर इलाहाबादिया अब जनता के निशाने पर हैं. उनके जोक की हर तरफ आलोचना हो रही है. तमाम स्टार्स की प्रतिक्रिया भी इसपर आई है. वहीं समय रैना को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. रणवीर इलाहाबादिया ने पैरेंट्स को लेकर ऐसा जोक मारा था जिसके बाद से ही उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. समय और रणवीर समेत कई और यूट्यबर्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

    Share:

    Rohit Sharma's Test career over? This player can be next captain on England tour

    Sat Feb 15 , 2025
    New Delhi: The recent performance of the Indian team in red ball cricket has not been anything special. Team India first suffered a crushing 0-3 defeat in the three-match Test series at home to New Zealand. Then it had to face a 1-3 defeat in the Border-Gavaskar Trophy (BGT) 2024-25 on the tour of Australia. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved