img-fluid

आत्महत्या करने जा रहा हूं…वीडियो पोस्ट कर निकले व्यक्ति को पुलिस ने बचाया

August 12, 2025

इन्दौर। खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने जाने का वीडियो बनाकर पोस्ट किया और घर से निकल गया। पत्नी ने तुरंत थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उस तक पहुंची। टीम ने उसे कुछ ही घंटे में ढूंढ निकाला और काउंसलिंग कर उसके परिजनो को सौंपा।

कल रात आरती गुप्ता नामक महिला अपने एक बच्चे के साथ पहुंची और पुलिस को बताया कि उसके पति आकाश गुप्ता घर से कहीं चले गए हैं और आसपास ढूंढने पर नहीं मिले। प्रभारी एसआई अनिल गौतम ने मामले को गंभीरता से लिया और स्टाफ के साथ उनके घर पहुंचे, जहां से सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया, ताकि आकाश तक पहुंचा जा सके। इसी बीच कुछ पड़ोसियों ने बताया कि आकाश ने सोशल मीडिया पर एक आत्महत्या करने का वीडियो भी पोस्ट किया है। इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर उसके जाने से सभी रास्तों के फुटेज खंगालना शुरू किया और कुछ घंटों में उस तक पहुंच गई। उसे पहले पुलिस ने समझाया और फिर थाने लाकर उसकी काउंसलिंग करवाई। इसमें उसने बताया कि उसे काम नहीं मिल पा रहा था, इसके चलते वह परेशान था और ऐसा कदम उठाने जा रहा था। पुलिस ने उसे समझाया कि आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। पुलिस उसकी मदद करेगी। यह भी कहा कि उसकी बच्ची और पत्नी भी है, उसके बारे में सोचे। इस तरह उसको समझाइश दी गई। इसके बाद पुलिस उसको घर लेकर गई और परिवार के सुपुर्द किया। इसके चलते उसकी जान बच गई।

Share:

  • नाना के घर राखी का त्योहार मनाने आए युवक को बस ने कुचला

    Tue Aug 12 , 2025
    इन्दौर। नाना के घर राखी मनाने आए युवक को रोड पार करने के दौरान बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शिप्रा पुलिस ने बताया कि इंदौर-देवास रोड स्थित पीरकराडिय़ा नर्सरी के सामने कल सड़क़ पार कर रहे युवक को बस ने कुचल दिया। घटना में युवक की मौत हो गई। पहले तो युवक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved