
नागपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 T20I मैचों की सीरीज बुधवार से शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हरा दिया। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। बता दें कि इस मैच को देखने के लिए कांग्रेस पार्टी के सांसद शशि थरूर भी पहुंचे थे। इस मैच को लेकर शशि थरूर ने एक काफी मजेदार ट्वीट किया है जो कि वायरल हो रहा है।
भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) का मैच (Match) देखने के लिए पहुंचे शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ट्वीट में कहा- “आज रात नागपुर दौरे को स्टेडियम में बैठकर #INDvNZT20I मैच देखकर खत्म किया, किसी एयर-कंडीशन्ड बॉक्स में नहीं, जो 45,000 दर्शकों के जोश और शोर से बिल्कुल अलग हो। न्यूजीलैंड ने जितने रन बनाए, उससे ज़्यादा सेल्फी देनी पड़ीं, लेकिन मैच और जीत का पूरा मजा आया।”
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved