img-fluid

‘मेरे पास पैसा-घर सब था, कुछ के पास तो…’ जया बच्चन का नाम सुन भड़की थीं मौसमी

May 18, 2025

मुंबई। मौसमी चटर्जी  (Amitabh Bachchan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 3 फिल्मों में काम किया है और वो हैं रोटी-कपड़ा और मकान, बेनाम और मंजिल। हालांकि साल 1981 में जब फिल्ममेकर शक्ति समानता ने दोनों को बरसात की एक रात के लिए साइन करना चाहा तो बाद में उन्हें एक्ट्रेस को निकालना पड़ा। बाद में राखी गुलजार को फिल्म में कास्ट किया गया। मौसमी ने बताया था कि उन्हें इसलिए रिप्लेस कर दिया गया क्योंकि वह फ्रेंडली नहीं थीं।

बिग बी की फिल्म से हटाया
एक इंटरव्यू में मौसमी ने कहा, ‘वो शक्ति समानता की फिल्म थी बरसात की एक रात। एक दिन शक्ति अंकल ने मुझे बुलाया और पूछा कि क्या तुम्हारी अमिताभ बच्चन के साथ लड़ाई हुई है? मैंने कहा, अंकल मैं किसी के क्लोज नहीं हूं जो मेरी लड़ाई होगी। मैं नॉर्मल सबके साथ ठीक रहती हूं। उन्होंने कहा कि यही दिक्कत है, कई हीरो बोलते हैं कि मौसमी को क्यों लिया उसके साथ हमारा ट्यनिंग सही नहीं है। उन्होंने फिर पूछा कि क्या तुम समझती हो कि ट्यूनिंग का क्या मतलब है उनका? मैंने कहा शायद अब मैं समझ गई। दोस्ती से भी ज्यादा। लेकिन मैं यहां दोस्त बनाने नहीं आई हूं। मैं यहां काम करने आई हूं।’

मौसमी ने आगे कहा, ‘शक्ति अंकल ने फिर मुझे फिल्म से निकाल दिया। मैंने उन्हें कहा कि मैं आपको साइनिंग अमाउंट वापस कर दूंगी। उन्होंने कहा नहीं नहीं तुम रखो। मैं तुम्हें अगली फिल्म में साइन करूंगा। इसके बाद मैंने फिर आनंद आश्रम फिल्म की। मैं समझ रही थी कि वह एक बड़े स्टार के साथ अपना रिलेशन खराब नहीं करना चाहते थे।’



अमिताभ को लेकर क्या बोलीं
वैसे सालों बाद मौसमी और अमिताभ ने फिर फिल्म साल 2015 में आई फिल्म पीकू में साथ में काम किया था। उस फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए मौसमी ने कहा था, ‘अमिताभ बच्चन काफी शानदार हैं। जब मैंने पीकू में उनके साथ काम किया, वह काफी पंचुअल थे। यंग जनरेशन को उनसे सीखना चाहिए।’

जया के साथ कम्पैरिजन पर बोलीं

इसी इंटरव्यू के दौरान मौसमी ने अपने उस स्टेटमेंट को लेकर भी सफाई दी जब उन्होंने कहा था मुझे जया बच्चन मत कहो, मैं उनसे अच्छी इंसान हूं। मौसमी ने कहा, ‘लोग मामले को बढ़ा देते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि मुझे कोई कम्पैरिजन पसंद नहीं। कभी-कभी पैपराजी आपको परेशान कर देती है। वे सुनते नहीं हैं। जब आप लाइमलाइट से दूर रहते हैं तो आप किसी को फोर्स नहीं कर सकते कि वे आपको पसंद करे। लेकिन मुझे कम्पैरिजन पसंद नहीं, मैं बेहतर इंसान हूं।’

1970 के दौरान ऐसी खबरें आती थीं कि दोनों के बीच सही बॉन्ड नहीं है। मौसमी ने कहा, ‘हां मैंने स्टोरीज सुनी थी, लेकिन हां कॉम्पटीशन था। लेकिन मैं काफी अलग थी। मैं सिर्फ एक्टिंग के लिए नहीं थी, मेरे पास च्वाइस थी। एक अच्छे पैसे वाले परिवार से थी, मुझे पैसे कमाने के लिए फिल्में करना जरूरी नहीं था। लेकिन कुछ लोग होते थे जिनके पास घर नहीं होते थे, उन्हें फिर घर चाहिए था और फिर बड़ा घर चाहिए थे और फिर उसे प्लेन चाहिए।’

Share:

  • जाति प्रमाण पत्र देने में अगर हुई यह गलती तो नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ, SC का अहम फैसला

    Sun May 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने एक महत्वपूर्ण फैसले(Important decisions) में कहा है कि किसी भी भर्ती विज्ञापन(Recruitment Advertisement) के तहत आवेदन करने के लिए जाति प्रमाणपत्र (caste certificate)उसी विशेष प्रारूप में प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जैसा कि विज्ञापन में निर्धारित किया गया है। केवल किसी आरक्षित श्रेणी से संबंधित होने के आधार पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved