img-fluid

मंगवाया था वेज, आया नॉनवेज! ढाबे की पनीर सब्जी में निकला मरा चूहा

September 01, 2025

बदायूं। यूपी के बदायूं (Badaun in UP) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक अपने दोस्त के साथ ढाबे पर खाना (Dhaba Food) खाने गया था। इस दौरान उसके पनीर की सब्जी से मरा हुआ चूहा (Dead rat) निकला। इस पर उसके होश उड़ गए। युवक और उसके साथी ने जमकर हंगामा किया। उधर, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये मामला बिल्सी के गल्ला मंडी के पास का है। 27 अगस्त की शाम निशांत माहेश्वरी अपने दोस्त पुनीत के साथ ढाबे पर खाना खाने पहुंचे। उसने पनीर और अन्य सब्जी का ऑर्डर दिया। दोनों दोस्तों ने खाना शुरू किया, अभी आधा प्लेट ही खाना खत्म हुआ था कि उन्हें पनीर की सब्जी में कुछ अजीब सा दिखा।

निशांत ने तुरंत ढाबे के कर्मचारियों को बुलाया। सब्जी में ध्यान से देखने पर मरा हुआ चूहा मिला। इस पर दोनों युवकों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। ढाबे पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव में जुट गए और मामले को शांत कराया। वहीं, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि ग्राहक और कर्मचारी आपस में बहस कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग ढाबों की साफ-सफाई और खाद्य सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोग ढाबा संचालक के खिलाफ एक्शन लेने की बात कह रहे हैं। इस मामले में बिल्सी कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि अब तक उन्हें किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर बदायूं पुलिस का कहना है कि ये मामला खाद्य विभाग से संबंधित है।

Share:

  • Earthquake: Devastation in Afghanistan due to earthquake! Houses turned into rubble, 9 dead so far...

    Mon Sep 1 , 2025
    New Delhi. Strong tremors of earthquake were felt in the south-eastern region of Afghanistan on Sunday-Monday midnight. According to the United States Geological Survey (USGS), the intensity of the earthquake was measured 6.0 on the Richter scale. The earthquake was so strong that its tremors were felt in many parts of India, especially Delhi-NCR. Apart […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved