img-fluid

मैंने ऐसी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं देखी – सपा नेता शिवपाल यादव

  • February 18, 2025


    लखनऊ । सपा नेता शिवपाल यादव (SP leader Shivpal Yadav) ने कहा कि ऐसी असंवेदनशील सरकार (Such an insensitive Government) मैंने कभी नहीं देखी (I have never Seen) ।

    उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे और सरकार के खिलाफ विरोध जताया। उन्होंने महाकुंभ में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देने की मांग की और सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। सपा नेता शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार को असंवेदनशील सरकार कहते हुए इस्तीफे की मांग की। उन्होंने महाकुंभ के 144 साल बाद आने की खबरों पर कहा कि ऐसा कहीं ग्रंथों में नहीं लिखा है।

    विपक्षी दलों ने दावा किया कि महाकुंभ में जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई, उनके प्रति सरकार का रवैया संवेदनहीन था। सपा के दिग्गज नेता शिवपाल यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा, “मैंने ऐसी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं देखी। यह एक पाखंडी सरकार है, जो सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है। जो सरकार व्यवस्था और आस्था के नाम पर समन्वय नहीं बना सकती, उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। इस सरकार ने जिस घटना में मृतकों के नाम और संख्या तक नहीं बताई, उनकी आर्थिक मदद नहीं की, उसे तो इस्तीफा देना ही चाहिए। इस सरकार ने सिर्फ अपने पीआर के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया है।”

    उन्होंने आगे कहा, “यह सरकार कहती है कि महाकुंभ 144 साल बाद आया है, लेकिन ऐसा ग्रंथों में कहीं नहीं लिखा है। यदि ऐसा कोई उल्लेख है, तो इसका प्रमाण दें, नहीं तो यह केवल पीआर बढ़ाने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग है।” उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा, “राज्यपाल का जो अभिभाषण था, उसे सरकार ने झूठा बनाया था, इसलिए राज्यपाल ने उसे पढ़ने से इनकार कर दिया और दुखी होकर चली गईं। समाजवादी पार्टी के सभी विधायकों ने मांग की थी कि राज्यपाल वापस आएं, क्योंकि उन्होंने भाषण नहीं पढ़ा था।”

    उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन, मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समीप धरना दिया। सपा के सदस्य हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे। सपा विधायक अतुल प्रधान खुद को जंजीरों से बांधकर विधानसभा पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया।

    Share:

    प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है योगी सरकार - कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा

    Tue Feb 18 , 2025
    लखनऊ । कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा (Congress MLA Aradhana Mishra) ने कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का (To Confuse the People of the State) काम कर रही है (Is Working) । कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने कहा कि अब तक प्रदेश में जो भी बजट पेश किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved