सुल्तानपुर, 13 अगस्त । आईएएस परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर तीसरा स्थान पाने वाली जिले की प्रतिभावान बेटी प्रतिभा वर्मा को सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज ने वर्ष 2020 के ज्ञानपरी खिताब से नवाजा है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज ने नगर के बघराजपुर में स्थित प्रतिभा वर्मा के आवास पर बुधवार देर शाम पहुंचकर ज्ञानपरी सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा वर्मा प्रशिक्षित होकर एक ही योग्य अधिकारी बनकर देश सेवा में अपना सार्थक योगदान निभाने का पूरा प्रयास करेगी। साधारण परिवार में जीवन यापन कर पली-बढ़ी प्रतिभा ने जीवन के हर्ष सोपान देखे हैं जिसके कारण वह निश्चित ही एक सफल अधिकारी के रूप में स्थापित होगी। नगर के बघराजपुर स्थित आवास पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कोविड-19 के चलते लोग सोशल डिस्टेंस का पालन भी कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved