जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

Panchak Kaal Remedies : किसी परिजन की पंचक काल में हुई हो Death, तो जरूर करें ये उपाय

नई दिल्‍ली। शुभ-अशुभ कामों को लेकर पंचक काल (Panchak Kaal) का ज्‍योतिष में बहुत ध्‍यान रखा जाता है। इन 5 दिनों में कोई शुभ काम जैसे- विवाहित बेटी की विदाई, नए काम की शुरुआत आदि भी नहीं की जाती है। वहीं पंचक काल में किसी व्‍यक्ति की मृत्‍यू (Death) होने को लेकर भी कई बातें कही गईं हैं। जानते हैं कि पंचक काल क्‍या होता है और इस दौरान किसी की मृत्‍यू होने पर क्‍या करना चाहिए।

कब होता है पंचक काल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चन्द्र ग्रह का धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण और शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद तथा रेवती नक्षत्र के चारों चरणों में भ्रमण करने का काल पंचक काल कहलाता है। इस तरह चन्द्र ग्रह का कुम्भ और मीन राशी में भ्रमण पंचकों को जन्म देता।

पंचक काल में वर्जित हैं यह काम
पंचक काल में कभी भी लकड़ी इकट्ठी करना या खरीदना, मकान पर छत डलवाना, दाह संस्कार करना, पलंग या चारपाई बनवाना और दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने को वर्जित किया गया है। मान्‍यता है कि यदि पंचक काल में किसी की मृत्यु हो जाए तो उसके साथ उसी के परिवार या खानदान में 5 अन्य लोगों की मौत भी हो जाती है। यदि 5 लोगों की मृत्‍यू न भी हो तो 5 परिजनों को किसी प्रकार का रोग, शोक या कष्ट हो सकता है।

पंचक में परिजन की मृत्‍यू होने पर करें यह उपाय

  • यदि पंचक काल में शव दाह करना अनिवार्य हो तो शव को अग्नि देते समय 5 पुतले बनाकर उनका भी उसी चिता के साध दाह संस्कार कर देना चाहिए।
  • गरुड़ पुराण (Garuda Puran) के अनुसार पंचक में शव का अंतिम संस्कार करने से पहले किसी योग्य विद्वान पंडित की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। यदि विधि अनुसार यह कार्य किया जाए तो संकट टल जाता है।
  • पंडित के कहे अनुसार शव के साथ आटे, बेसन या कुश (सूखी घास) से बने 5 पुतले अर्थी पर रखकर इन पांचों का भी शव की तरह पूर्ण विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया जाता है। ऐसा करने से पंचक दोष समाप्त हो जाता है।
  • गरुड़ पुराण अनुसार पंचक में किसी व्‍यक्ति की मृत्यु होने पर दाह-संस्कार संबंधित नक्षत्र के मंत्र से आहुति देना चाहिए। नियमपूर्वक दी गई आहुति पुण्यफल प्रदान करती हैं। साथ ही यदि संभव हो दाह संस्कार तीर्थस्थल में किया जाए तो मृतक को उत्तम गति मिलती है।
  • यदि आप समय पर पंचक का उपाय नहीं कर पाएं हैं तो किसी पंडित से पूछकर नदी के किनारे विधिवत रूप से भी पंचक का निदान करवा सकते हैं। ताकि खानदान पर किसी तरह का संकट आने की आशंका न रहे।

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं। Agnivan इनकी पुष्टि नहीं करता है।)

Share:

Next Post

शुक्रवार को कर लें ये उपाय, मां लक्ष्‍मी का बना रहेगा आर्शीवाद

Fri May 28 , 2021
आज का दिन शुक्रवार है और हिंदू धर्म में इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की विशेष रूप से पूजा की जाती है। लक्ष्मी मां धन-संपदा और परिवार में सुख-शांति बनाए रखने वाली देवी हैं। शुक्रवार (Friday) का दिन मां लक्ष्‍मी को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी की […]