
भोपाल। पूर्व मंत्री व लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने भोपाल का नाम बदलने जाने की अटकलों पर कहा, मैं तो इन सबका विरोधी हूं, कल वो भाजपा वाले अपने पिताजी का नाम बदलने लगेंगे। उन्होंने कहा कि होशंगाबाद को नर्मदापुरम कर दिया और भी तमाम योजनाएं हैं उनका नर्मदा के नाम पर नामाकरण करते। कांग्रेस की सरकार आई तो जनता की राय के बाद नाम को यथावत करने पर निर्णय लिया जाएगा। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा भाजपा और आरएसएस में प्रताडऩा की ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने आरोप लगाया सुनील जोशी हत्याकांड में प्रज्ञा ठाकुर पर आरोप लगा। भाजपा ने अब सांसद बनाकर उनका सम्मान किया है। सिंह ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ दिनों बाद जब इच्छा पूरी नहीं होगी तो दूसरे दल में उत्सव मनाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved