
– उज्जैन में दुबे से 5 घंटे हुई थी पूछताछ
उज्जैन। कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले गैंगस्टर विकास दुबे से उज्जैन में पुलिस ने 5 घंटे पूछताछ की थी। इसमें विकास ने बताया था कि मैं डीएसपी को नहीं मारता तो डीएसपी मुझे मार देते। वे लगातार मेरे बीवी-बच्चे को फंसाने की धमकी दे रहे थे। उन पर झूठे मुकदमे लाद रहे थे। मैंने कई बार उन्हें पैसा दिया, इसके बाद भी वे विदेश में पढ़ रहे मेरे बच्चे पर झूठे मुकदमे लादकर फंसा रहे थे।
गिड़गिड़ाकर बोला था-मुझे उप्र पुलिस को मत सौंपना, वे मेरा एनकाउंटर कर डालेंगे
उज्जैन पुलिस के सामने विकास कई बार गिडगिड़ाया और कहा कि मुझे उप्र पुलिस को नहीं सौंपना। मुझे जो भी सजा देना है यहीं पर दें। उप्र पुलिस कानपुर ले जाकर मेरा एनकाउंटर कर देगी।
400 करोड़ की सम्पत्ति थी
कानपुर औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 400 फैक्ट्रियों और कंपनियों से दुबे रकम वसूलता था। राजमार्गों पर ट्रकों को भी लुटवाता था। इस तरह दुबे ने 400 करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्ति बना ली थी। ईडी अब सभी मामलों की जांच कर रही है।
पूछताछ में चार बार रोया दुबे
उज्जैन पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान विकास दुबे 3-4 बार रोया। इस दौरान वह बदहवास की स्थिति में भी रहा, लेकिन पुलिस नरसंहार का उसे किसी तरह का पछतावा नहीं हो रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved