
इंदौर। मतदान के मद्देनजर 48 घंटे का ड्राय-डे प्रशासन ने घोषित किया है, मगर उसके पहले दो दिनों में ही लगभग 10 करोड़ रुपए की शराब बिकी, तो मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशियों द्वारा शराब बांटने की शिकायतों के साथ-साथ अवैध शराब की धरपकड़ भी आबकारी अमला लगातार रहा है। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी के मुताबिक 15 टीमें अवैध शराब की धरपकड़ के लिए गठित की गई और कल दिन के साथ रात में भी कई स्थानों पर छापे मारे गए।
कंट्रोल रूम प्रभारी राजीव द्विवेदी के निर्देशन में बुद्ध नगर, अहीरखेड़ी, सुदामा नगर व अन्य क्षेत्रों से अवैध शराब जब्त की गई। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर मोहता भवन रेसकोर्स रोड परिसर में शराब दुकान शुरू करने के संबंध में मैसेज वायरल किया गया, जिसका खंडन आबकारी विभाग ने किया और कहा गया कि कलेक्टर से जो प्रतिनिधि मंडल मिला था उसके मुताबिक उक्त स्थल पर कोई भी अनुमति शराब दुकान खोलने की जारी नहीं की जा रही है और ठेकेदार ने भी लिखकर दे दिया है।
आबकारी की टीम देख भगाने लगा वाहन… पीछा कर पकड़ा
आबकारी विभाग की टीम को देखकर स्कूटर से अवैध शराब लेकर जा रहा व्यक्ति भागने लगा, जिसे काफी दूर तक पीछा करने के बाद पकड़ा गया। चेकिंग के समय सेंटपॉल स्कूल के पास स्कूटर क्रमांक एमपी 09 एसयू 1727 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें अवैध शराब की 2 पेटियां पाई गईं। अधिकारी अभी तलाशी ले ही रहे थे, इसी बीच मौका पाकर स्कूटर चालक वाहन लेकर भागने लगा, जिसे काफी दूर तक पीछा कर गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब की धरपकड़ के लिए 15 टीमें घूम रही हैं फील्ड में
मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा घोषित किए गए 2 दिन के ड्राई डे को लेकर आबकारी विभाग ने कुल 15 टीमें बनाई गई हंै, जो फील्ड में घूम रही हैं। एक टीम को 10-10 वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है। शहर के अलावा आठों नगर परिषद हातोद, देपालपुर, बेटमा, मानपुर, महू गांव, सांवेर, गौतमपुरा और राऊ के लिए भी वार्ड वार पांच दल गठन किए गए हैं। शराब की बिक्री रोकने के लिए कल देर रात तक जहां टीमें शहरभर में घूमती रहीं, वहीं आज सुबह से फिर फील्ड में उतर गईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved