img-fluid

अगर युद्ध छिड़ता है, तो… शांति वार्ता के विफल होने के बाद तालिबान की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

November 09, 2025

नई दिल्‍ली । अफगानिस्तान(Afghanistan) तालिबान(Taliban) और पाकिस्तान(Pakistan) के बीच हालात और खराब होते नजर आ रहे हैं। तुर्किए की राजधानी इस्तांबुल (Capital Istanbul)में चल रही शांति वार्ता विफल(Peace talks fail) हो चुकी है और दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे को खुले तौर पर चेतावनी दी है। तालिबान सरकार ने इस्लामाबाद को सीधे शब्दों में कह दिया है कि वह अफगानिस्तान की जमीन पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर ऐसा होता है, तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। इतना ही नहीं अफगानिस्तान तालिबान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना के भीतर बैठे अफगानिस्तान विरोधी तत्व जानबूझकर तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।


अफगानिस्तान तालिबान के आधिकारिक प्रवक्ता ने इस्तांबुल शांति वार्ता के विफल होने के बाद जारी बयान में कहा कि इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान के इरादे नेक हैं, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये की वजह से शांति वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात अपनी पुरानी और सैद्धांतिक स्थिति को दोहराता है। वह किसी भी अन्य देश के खिलाफ अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देगा और न ही किसी अन्य देश को अफगानिस्तान की संप्रभुता, स्वतंत्रता या सुरक्षा को कमजोर करने देगा। अगर ऐसी कार्रवाई की जाती है, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।” इससे पहले, अफगानिस्तान तालिबान ने दोनों देशों के बीच शांति वार्ता आयोजित करने के लिए तुर्कीए और कतर को धन्यवाद भी दिया।

युद्ध छिड़ा तो, बुजुर्ग और युवा लड़ने को तैयार: तालिबान मंत्री

तालिबान की तरफ से आगे कहा कि पाकिस्तान के मुसलमान अफगानों के भाई हैं और तालिबान उनकी भलाई की कामना करते हुए शांति की आशा करता है।लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों की वजह से ऐसा संभव होता नहीं दिख रहा है। इस मामले पर अफगानिस्तान की जनजातीय सीमा और आंतरिक मामलों के मंत्री नूरुल्लाह नूरी ने भी पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों को अफगानों के धैर्य की परीक्षा न लेने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध छिड़ता है, तो अफगानिस्तान के बुजुर्ग और युवा लड़ने के लिए तैयार हैं।

US और रूस का हश्र देखे ख्वाजा आसिफ: तालिबान मंत्री

अनुसार नूरी ने कहा, “पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को अपने देश की तकनीक और हथियारों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने की जरूरत नहीं है। उन्हें अमेरिका और रूस के हश्र से सीखना चाहिए। अगर तनाव बढ़ता है तो पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांत “ज्यादा दूर नहीं” हैं।”

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से डूरंड लाइन पर दोनों देशों के बीच में तनाव बढ़ा हुआ है। इस घटनाक्रम में अभी तक कई दर्जन सैनिक और नागरिक मारे जा चुके हैं। 9 अक्तूबर को पाकिस्तान की तरफ से काबुल में किए गए हमले के बाद यह हिंसा भड़क गई थी। 9 दिन लगातार चले संघर्ष के बाद कतर और तुर्किए की मध्यस्थता के बाद संघर्ष थम तो गया था, लेकिन शांति स्थापित नहीं हो पाई थी। पाकिस्तान की तरफ से तालिबान के ऊपर टीटीपी को शरण देने का आरोप लगाकर लगातार हमला किया जा रहा है।

Share:

  • अब चीन सीमा पर भी राफेल- तेजस की गर्जना, पड़ोसी को भरोसे में लेने जा रहे पीएम मोदी

    Sun Nov 9 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) ने पाकिस्‍तान (Pakistan) को भी डायरेक्‍ट मैसेज देने का मूड बना लिया है. एक साथ कई मोर्चों पर सैन्‍य तैयारियां चल रही हैं. रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अग्नि-6 मिसाइल को लेकर बड़ी बात कही है. एक्‍सपर्ट का मानना है कि अग्नि सीरीज की इस मिसाइल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved