
इंदौर। ऊंट की सवारी का आनंद लेने के लिए राजस्थान के जेसलमेर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि अटल द्वार से जंजीरवाला चौराहा की सडक़ से गुजरने पर ही ऊंट की सवारी का आनंद लिया जा सकता है। महीनों पहले नगर निगम ने जोर-शोर से मास्टरप्लान की सडक़ों में शामिल इस रोड के चौड़ीकरण और नवनिर्माण का भूमिपूजन किया और उसके बाद से ही कोई सुध नहीं ली। वर्तमान में सडक़ की हालत अत्यंत खराब है। लगातार दचकों के साथ-साथ धूल भी काफी उड़ती है।
नगर निगम इस 60 फीट चौड़ी सडक़ का निर्माण पता नहीं कब शुरू करवाएगा। टेंडर प्रक्रिया के साथ भूमिपूजन समारोह भी हो चुके हैं और महापौर सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की खबरें-फोटो भी छप गए। यहां पर बड़ी संख्या में मकानों-दुकानों को तोडऩा भी पड़ेगा और निगम ने इसका सर्वे करवाने की जानकारी भी दी है।
मगर वर्तमान में इस महत्वपूर्ण सडक़ से गुजरना अत्यंत ही मुसीबतभरा है। जंजीरवाला चौराहा से लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के आगे से इस सडक़ से गुजरते हुए सीधे अटल द्वार एमआईजी थाने के सामने पहुंचा जा सकता है और वहां से फिर पाटनीपुरा या एलआईजी की तरफ बड़ी संख्या में वाहन चाहते हैं।
मगर इस सडक़ की स्थिति इतनी खराब है कि ऊंट की सवारी करना महसूस होता है। निगम के जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर से जब पूछा गया तो उनका कहना है कि इस सडक़ पर निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा और अभी हटाए जाने वाले मकानों, दुकानों का सर्वे भी कराया जा रहा है। यह सडक़ दो विधानसभा क्षेत्रों दो और पांच नम्बर में आती है, जिसमें कई कच्चे-पक्के मकानों को हटाना पड़ेगा। निगम की पानी की टंकी के सामने की पूरी पट्टी, जिसमें मकानों, गैरेज सहित कई व्यावसायिक निर्माण भी है, वे टूटेंगे। निगम ने कुछ समय पूर्व पुल को चौड़ा कर दिया था। मगर बारिश के कारण सडक़ बर्बाद हुई, जिस पर अब गुजरना अत्यंत कष्टदायक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved