img-fluid

भगवान विष्‍णु को करना चाहतें हैं प्रसन्‍न तो गुरूवार के दिन जरूर कर लें ये उपाय

June 17, 2021


आज का दिन गुरूवार है और धार्मिक मान्‍यता के अनुसार गुरूवार (Thursday) का दिन भगवान विष्णु पूजा के लिए समर्पित है । इस दिन भगवान की पूजा (worship) एवं व्रत रखने का विधान है। भगवान विष्णु का देवताओं के गुरू बृहस्पति देव के रूप में पूजन के कारण ही इस दिन को गुरूवार या बृहस्पतिवार कहा जाता है। भगवान विष्णु (Lord Vishnu) जगत के पालनहार और भक्तवत्सल हैं श्रद्धापूर्वक की गयी पूजा को आवश्य स्वीकार करते हैं। यदि विधिपूर्वक विष्णु पूजा करना संभव न हो तो विष्णु भगवान के इन मंत्रों का जाप करना भी विशेष फलदायी होता है।

गुरुवार को केले (Bananas) के वृक्ष पर जल अर्पित करके शुद्ध घी का दीपक जलाकर गुरु के 108 नामों का उच्चारण करने से जल्दी ही जीवनसाथी की तलाश जल्द पूर्ण होगी।

विष्णु भगवान विष्‍णु के मंत्रों का जाप करें
ॐ विष्णवे नम:।

ॐ हूं विष्णवे नम:।

ॐ नमो नारायण।

ॐ वासुदेवाय नम:।

ॐ नारायणाय नम:।

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः।

विष्णु स्तुति-
शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं, विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम्।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम, वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।।



बृहस्पति को देवताओं(gods) का गुरु माना जाता है। इनकी पूजा से विवाह (marriage) मार्ग में आ रहीं सभी अड़चनें स्वत: ही समाप्त हो जाती हैं। इनकी पूजा के लिए गुरुवार का विशेष महत्व है।

शीघ्र विवाह के लिए बृहस्पतिवार का व्रत रखें और विशेष रूप से इस दिन पीले कपड़े पहनें और भोजन में भी पीली चीजों का सेवन करें।

यदि आपके व्यवसाय में बाधाएं चल रही हों तो गुरुवार को पूजा घर में हल्दी की माला लटकाएं, अपने कार्यस्थल पर पीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें और भगवान लक्ष्मी-नारायण (Lord Lakshmi-Narayan) के मंदिर में लड्डू का भोग लगाना चाहिए।

अगर घर में दरिद्रता का नाश करना हो तो बृहस्पतिवार के दिन घर के सदस्य खासतौर पर महिलाएं बाल न धोएं, साथ ही नाखून भी न काटें।

अगर प्रमोशन (promotion) या रोजगार संबंधी बाधा आ रही हो तो गुरुवार को किसी मंदिर में पीली वस्तुएं जैसे खाद्य पदार्थ, फल, कपड़े इत्यादि का दान करें। तो आप अपनाएं ये उपाय और विवाह व अन्य बाधाओं से मुक्ति पाएं।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

  • Faridabad : हनीट्रैप में फंसकर व्‍यापारी ने किया सुसाइट, Instagram पर हुई थी मह‍िला से दोस्‍ती

    Thu Jun 17 , 2021
    फरीदाबाद । द‍िल्‍ली (Delhi) से सटे हर‍ियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) से हनीट्रैप (honeytrap) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हनीट्रैप में फंसे फरीदाबाद सेक्टर-16 निवासी 60 साल के व्यापारी ने बुधवार को सेक्टर-17 में प्राइवेट स्कूल के सामने खुद को आग लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। सूचना पर पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved