img-fluid

यूपी में ‘बुलडोजर कार्रवाई’ पर पाक के पूर्व पीएम इमरान खान को हुई तकलीफ, जानिए क्या बोले

June 15, 2022

इस्‍लामाबाद। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी नेताओं की टिप्पणी को लेकर देश सहित दुनिया के कई हिस्सों में धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। यहां तक कि भारत में फैली हिंसा में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भी कूंद गए हैं।
बता दें कि भारत में हिंसा फैलाने वालों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने (Imran Khan) ट्वीट किया कि यह चौंकाने वाला है कि भारतीय अधिकारियों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी प्रवक्ता के ईशनिंदा बयानों का विरोध करने पर भारतीय मुसलमानों के घरों को ही नष्ट कर दिया! 



इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने पैगंबर विवाद (Prophet Muhammad Controversy) को लेकर यूपी हिंसा के बाद हुई बुलडोजर (Bulldozer) की कार्रवाई को गलत ठहराया है। उन्होंने भारत में हिंसा के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने को लेकर झूठी सांत्वना देने की कोशिश की है. इमरान खान ने भारत में हिंसा करने वालों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाते हुए आरोपियों से सहानुभूति जताने की झूठी कोशिश की है।


पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने ट्वीट किया कि ‘चौंकाने वाला है कि कैसे भारतीय अधिकारियों ने हमारे प्यारे पवित्र पैगंबर के खिलाफ बीजेपी नेताओं के ईशनिंदा बयानों के विरोध में भारतीय मुसलमानों के घरों को ध्वस्त कर दिया. अपने मुस्लिम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने के बजाय उनके घरों को तोड़ दिया। ईशनिंदा से दुनिया भर के मुसलमान बहुत आहत हुए थे। यह अमानवीय, फासीवादी कार्रवाई पूरी तरह से निंदनीय है।


बता दें कि प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले जावेद पंप के घर को जिला प्रशासन के आदेश के बाद जमींदोज कर दिया गया था। पुलिस का दावा है कि उसने जावेद के मकान की तलाशी के दौरान अवैध असलहे मिल थे. जिसमें 12 बोर और 315 बोर के तमंचे शामिल हैं। देश में अलग-अलग जगह पर पैगंबर विवाद (Prophet Remarks Row) को लेकर हुई हिंसा में कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Share:

  • सीएम और मुरलीधर राव के सामने इंदौरी नेताओं की बोलती हुई बंद

    Wed Jun 15 , 2022
    संगठन ने दो टूक कहा-भार्गव के नाम पर निर्णय हो गया, अब आप उन्हें जिताने में लग जाओ इंदौर। जो इंदौरी नेता परसों निशांत खरे (Nishant Khare) के नाम पर अपने समर्थकों से सोशल मीडिया (Social Media) पर विरोध करा रहे थे, उनकी बोलती कल भोपाल (Bhopal) जाते ही बंद हो गई। डॉ. निशांत खरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved