img-fluid

पाकिस्तान में इमरान खान विपक्षी दलों की रैली से बौखलाकर अब इस पर उतर आए

December 03, 2020

लाहौर । पाकिस्तान (Pakistan) में विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDP) की लगातार पांचवीं रैली की सफलता से इमरान खान (Imran Khan) बौखला गए हैं। मुल्तान में प्रतिबंध के बाद भी रैली किए जाने पर अब व्यापक स्तर पर विपक्षियों की गिरफ्तारी शुरू हो गई है। पूर्व प्रधानमंत्री यूसूफ रजा गिलानी के तीन पुत्रों सहित लगभग तीन हजार कार्यकर्ताओं को अब तक पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

पंजाब मुख्यमंत्री के विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवुान ने बताया कि मुल्तान रैली को प्रतिबंध के बाद भी आयोजित करने पर पीडीपी रैली के संयोजकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। विपक्षियों ने रैली करके कोरोना पर जारी गाइडलाइन का उल्लंघन किया है। अदालत ने महामारी को देखते हुए भीड़ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा रखी है।

ज्ञात हो कि इस रैली से पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पुत्री आसिफा भुट्टो ने राजनीतिक क्षेत्र में पहली बार कदम रखा है। रैली को पीडीपी के संयोजक फजलुर रहमान और मरयम नवाज ने भी संबोधित किया था। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान में कोरोना महामारी के चलते लागू प्रतिबंधों के बावजूद मुलतान में विपक्षी दलों की रैली का आयोजन किया गया था। इस दौरान भारी संख्या में लोग जमा हुए थे। इमरान खान सरकार को उखाड़ फेंकने कि लिए यह पांचवां शक्ति प्रदर्शऩ आयोजित किया गया था।

इस गठबंधन में पाकिस्तान के 11 विपक्षी दल शामिल हैं। हाल ही में इमरान सरकार के खिलाफ हुई एक विशाल रैली में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज, जेयूआइएएफ के प्रमुख मौलाना फजर्लुरहमान, बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के अध्यक्ष सरदार अख्तर मंगल, पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो, पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे। अब अगली रैली इसी महीने दिसंबर की 13 तारीख को आयजित होने जा रही है। इससे पहले पीडीएम इस्लामाबाद में तीन रैलियां कर चुका है। आगामी रैली से पहले इमरान सरकार ने विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं की धरपकड़ शुरू कर दी है।

Share:

  • TicWatch Pro 3 LTE नयाा वेरिएंट में इन शानदार फीचर्स के साथ हूूूूई लांच

    Thu Dec 3 , 2020
    टेक्‍नेालॉजी के क्षेत्र में इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनिया एक से बढ़कर एक समार्टवाच लांच कर रही है । Mobvoi कंपनी ने अपनी नयी TicWatch Pro 3 स्मार्टवॉच के LTE वेरिएंट को शानदार फीचर्स के साथ अब जर्मनी और यूके में लांच कर दिया गया है । TicWatch Pro 3 LTE पर इनबिल्ट सेलुलर नेटवर्क उपयोगकर्ताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved