img-fluid

Imran Khan ने दिया PM Modi के पत्र का जवाब, कहा- शांति चाहता है पाकिस्‍तान

March 30, 2021

इस्लामाबाद। पाकिस्तान नैशनल डे (Pakistan National Day) के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India, Narendra Modi) ने पाकिस्तान के PM इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) को खत लिखकर शुभकामनाएं दीं जिनका जवाब अब इमरान ने दिया है। एक खत लिखकर इमरान ने भारत समेत सभी देशों के साथ शांति (Peace) की बात की है और साथ ही कश्मीर (Kashmir Issue) का मुद्दा उठाया है। इसके अलावा इमरान ने कोरोना से जंग के लिए भारत के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।



‘पाकिस्तान दिवस पर बधाई के लिए आपका धन्यवाद। पाकिस्तान के लोग इस दिन राष्ट्र-निर्माताओं की दूरदृष्टि और विवेक को श्रद्धांजलि देकर मनाते हैं, जिन्होंने एक स्वतंत्र और संप्रभु देश का सपना देखा था जहां वे आजादी में रहते हुए अपनी पूरी क्षमता को समझते थे। पाकिस्तान के लोग भारत समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति और सहयोग चाहते हैं।’
‘हमें विश्वास है कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए भारत और पाकिस्तान सभी मुद्दों को सुलझा लेंगे, खासकर जम्मू-कश्मीर विवाद। सकारात्मक और समाधान लायक बातचीत के लिए अनुकूल माहौल का बनना जरूरी है।’ ‘मैं इस मौके पर भारत के लोगों को कोविड-19 से लड़ने की लड़ाई के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’


इससे पहले पीएम मोदी ने शुभकामनाओं के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर नसीहत भी दे डाली थी। इसमें उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान से सद्भावपूर्ण संबंध की इच्छा रखता है। इसके लिए परस्पर विश्वास और आतंक के खात्मे का होना जरूरी है। इससे पहले इमरान खान के कोविड पॉजिटिव होने के बाद पीएम मोदी ने उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए कामना भी की थी।

Share:

  • उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी कांग्रेस, 15 महीनों में प्रदेश को बर्बाद कर दियाः Shivraj Singh

    Tue Mar 30 , 2021
    दमोह। आने वाला चुनाव विशुद्ध रूप से विकास का चुनाव है। यह जनकल्याण और दमोह को आगे बढ़ाने का चुनाव है। भाजपा का लक्ष्य दमोह और प्रदेश का विकास है। हम वचन देते हैं कि इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। इसलिए आप भी यह संकल्प लें कि पार्टी प्रत्याशी राहुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved