
इस्लामाबाद। पाकिस्तान नैशनल डे (Pakistan National Day) के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India, Narendra Modi) ने पाकिस्तान के PM इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) को खत लिखकर शुभकामनाएं दीं जिनका जवाब अब इमरान ने दिया है। एक खत लिखकर इमरान ने भारत समेत सभी देशों के साथ शांति (Peace) की बात की है और साथ ही कश्मीर (Kashmir Issue) का मुद्दा उठाया है। इसके अलावा इमरान ने कोरोना से जंग के लिए भारत के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

इससे पहले पीएम मोदी ने शुभकामनाओं के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर नसीहत भी दे डाली थी। इसमें उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान से सद्भावपूर्ण संबंध की इच्छा रखता है। इसके लिए परस्पर विश्वास और आतंक के खात्मे का होना जरूरी है। इससे पहले इमरान खान के कोविड पॉजिटिव होने के बाद पीएम मोदी ने उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए कामना भी की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved