img-fluid

1999 में 5 सेकंड के सीन पर खर्च हुए थे ₹9 करोड़, मेकर्स ने लगाए थे 120 कैमरे

January 28, 2026

नई दिल्ली । आइकॉनिक फिल्ममेकर्स(Iconic filmmakers ) अपनी मूवीज में एक-एक सीन में परफेक्शन(perfection) लाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। बॉलीवुड(Bollywood) की तुलना में हॉलीवुड फिल्मों(Hollywood films) पर पैसा पानी की तरह बहाया जाता है और कई बार ऐसा भी देखा गया है कि किसी एक खास सीन को करने के लिए हॉलीवुड में बिलकुल नई टेक्नोलॉजी (technologies)ही इंट्रोड्यूस कर दी गई। आज हम बात करेंगे साल 1999 में आई एक ऐसी हॉलीवुड फिल्म की, जिसका एक सीन शूट करने के लिए डायरेक्टर ने 9 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्चा कर दिया था। आज इस फिल्म को दुनिया भर में कहानी और तकनीक के मामले में रेफरेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

क्या थी यह फिल्म और इसकी कहानी?
हम बात कर रहे हैं साल 1999 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द मैट्रिक्स’ के बारे में। इस फिल्म की कहानी बहुत ज्यादा यूनिक थी। इस फिल्म की कहानी बताती है कि हम जिसे जिंदगी समझते हैं वो असल में वास्तविक नहीं है। असल दुनिया और जिंदगी इसके परे है। इस फिल्म की कहानी जितनी यूनिक थी, इसे शूट करना भी उतना ही चुनौतीपूर्ण था। फिल्म में एक ऐसा सीन था जिसे शूट करना मेकर्स के लिए सिरदर्द बन गया था। इस सीन में दिखाना था कि कैसे लियो के लिए वक्त हमसे कहीं अलग रफ्तार में है।

एक सीन के लिए लगाए गए 120 कैमरे
सीन में एक शख्स लियो पर गोलियां चलाता है और वह बड़ी आसानी से इससे बच जाता है। कुछ इस तरह जैसे वो हर गोली को अलग-अलग देख पा रहा हो। यह एक इतना हाइपर स्लो मोशन शॉट था कि इसे नॉर्मल कैमरा से शूट करना आज भी असंभव है। तो फिल्म के डायरेक्टर लाना और लिली वचॉउस्की ने 120 कैमरों को अर्धगोलाकार आकार में सेट किया और बीच में एक्टर को यह सीन परफॉर्म करने को कहा। जब यह सीन परफॉर्म किया गया तो बहुत हल्के फर्क पर हर कैमरा ने तस्वीरें खींचीं।

  • फिल्म की IMDb रेटिंग और कुल कमाई
    जब यह सीन किया गया तो इसकी वजह से उन्हें सिर्फ 5 सेकंड की फुटेज मिली थी जिसे बाद में कंप्यूटर की मदद से बाकी के गैप फिल करके पूरा किया गया। आज इस तरह के सीन को कंप्यूटर एडिटिंग की मदद से तैयार करना संभव है, लेकिन इस तरह का सीन शूट कर पाना आज भी बहुत बड़ी चुनौती है। बात फिल्म की करें तो ‘द मैट्रिक्स’ की IMDb रेटिंग 8.7 है और इसे हॉलीवुड की कुछ सबसे आइकॉनिक फिल्मों में गिना जाता है। यह फिल्म 578 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी और इसने 4251 करोड़ रुपये कमाए थे।

    Share:

  • कांग्रेस की बैठक में फिर से अनुपस्थित शशि थरूर, इस बार वजह बन गई विदेश यात्रा!

    Wed Jan 28 , 2026
    नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर(Congress MP Shashi Tharoor) एक बार फिर से पार्टी के शीर्ष नेताओं(Senior party leaders) की बैठक में हिस्सा नहीं लिया है। बजट सत्र(budget session) की रणनीति के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी(Congress president Sonia Gandhi) के आवास पर होने वाली बैठक में पार्टी के बड़े-बड़े नेता उपस्थित रहे लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved