
इंदौर। मालवा में ठंड का असर जारी है, सुबह 10 बजे तक गर्म कपड़ों का सहारा ठंड रोकने के लिए जरूरी भी बना हुआ है, वही पारे की बात करें तो 2 दिन में 2 डिग्री का उछाल आया है, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा बताया जा रहा है।
इंदौर शहर में दिसंबर के आखिरी सप्ताह के दौरान ठंड का असर जोरदार देखा जा रहा है न्यूनतम तापमान 12 डिग्री होने के साथ भी बरकरार है और पारा सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है, यानी इस समय इंदौरी 10 डिग्री के आसपास पारे की उम्मीद रहती है जिसे कडक़ड़ाती ठंड कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी, वहीं दिन के बारे में भी 1 डिग्री का उछाल आ गया है। वर्तमान में अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक चला गया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो समुद्री तट पर हो रही हलचल के कारण मौसम में हल्का बदलाव जो आगामी दिनों में भी देखा जाएगा, मिलाकर इस बार मौसम में लगातार हलचल का दौर जारी है, जिससे पारे का उतार-चढ़ाव भी स्थिर नहीं रह पा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved