img-fluid

डेढ़ साल में मध्य क्षेत्र की सडक़ों को कई बार खोद डाला

May 01, 2022

इंदौर। पिछले डेढ़-दो वर्षों से मध्य क्षेत्र (Central Zone) के कई इलाकों (Localities) के लोग हैरान-परेशान हैं, क्योंकि हर दो-तीन महीने में वहां डे्रनेज (Drainage) और नर्मदा (Narmada) की सप्लाय लाइन ( Supply Line) के लिए सडक़ें खोदकर पटक दी जाती हैं। दर्जनों बार क्षेत्र में जगह-जगह सडक़ें खोदकर उनका कबाड़ा कर दिया गया और पिछले दो- तीन दिनों से फिर पंढरीनाथ, गौतमपुरा, नंदलालपुरा (Nandlalpura) में सडक़ें (Roads) खोदी जा रही हैं


पहले नाला टेपिंग (Nala Taping)  के लिए मध्य क्षेत्र के इलाकों की सडक़ों को बदहाल कर दिया गया था और उसके बाद वहां न तो सडक़ की मरम्मत के कार्य किए गए और न ही सडक़ें सुधारी गईं। वाहन चालक से लेकर क्षेत्रीय रहवासी परेशान हैं। मामले की कई बार निगम अफसरों से लेकर हरसिद्धि झोन पर शिकायत की जा चुकी है। पंढरीनाथ थाने के सामने से लेकर आड़ा बाजार तक करीब 8 से 10 बार सडक़ खुदाई की जा चुकी है और दो दिनों से वहां फिर यही हाल है। रहवासियों का कहना है कि अब पंढरीनाथ थाने की दीवार के समीप से सडक़ों को खोदा जा रहा है। बार-बार लाइनों के काम के चलते रहवासी धूल-मिट्टी और यातायात जाम से परेशान हो गए हैं। यही हाल नंदलालपुरा (Nandlalpura) चौराहे और गौतमपुरा क्षेत्र में भी है। कहीं लीकेज तो कहीं लाइन सुधार और नाला टेपिंग के बचे हुए कार्य के कारण अभी भी सडक़ों को खोदने का सिलसिला जारी है। नंदलालपुरा चौराहे पर खुदी हुई सडक़ के कारण यातायात बदहाल हो रहा है।


दुकानदारों ने संभाला यातायात
नंदलालपुरा (Nandlalpura) चौराहे पर खोदी गई सडक़ के कारण कल शाम यातायात जाम की नौबत सुबह से बनती रही, लेकिन शाम को स्थिति इतनी बिगड़़ी कि चारों ओर वाहनों की कतारें लग गई थीं। पुरानी सब्जी मंडी की ओर से आने वाले वाहन चालकों को रोककर क्षेत्र के दुकानदारों ने यातायात व्यवस्था संभाली। बाद में यातायात पुलिस के कुछ और कर्मचारी वहां पहुंचे।

Share:

  • दिल्ली: वैगन कार में सवार थे सात लोग, बेकाबू होकर पलटी, दो लड़कियों की मौत

    Sun May 1 , 2022
    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार की देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार के बेकाबू होकर पलटने से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, शकरपुर इलाके में विकास मार्ग पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved