
ओक्लाहोमा। चमत्कारों से भरी इस दुनिया में कहीं भी कुछ भी हो सकता है. कभी शार्क मछली के पेट से इंसानों जैसा बच्चा (Shark Baby Human Face) पैदा हो जाता है, कभी एक लड़की योग साधना (Yoga Sadhana) से करतब कर चौंका देती है तो कभी एक कुत्ता 6 पैरों के साथ जन्म ले लेता है. जी हां, अमेरिका (America) के ओक्लाहोमा (Oklahoma City) में एक ऐसा ही चमत्कार (Miracle Puppy) हुआ है. कोई इसे भगवान की अद्भुत लीला कह रहा है तो कोई कुदरत का करिश्मा.
हॉस्पिटल के स्टाफ ने इस पपी का नाम स्किपर (Skipper) रखा है. डॉक्टर्स का कहना है कि इसके जिंदा होने से वे हैरान हैं. उसकी देखभाल में लगे हुए डॉक्टर्स के मुताबिक, इन स्थितियों में जन्मा कोई भी जानवर जिंदा नहीं बचता है, बल्कि पैदा ही मृत होता है. स्किपर 4 दिन का हो चुका है और ऐसे में उसका जीवित होना सबके बीच चर्चा का विषय (Viral News) है.
मेडिकल भाषा (Medical Science) में देखा जाए तो किसी जीव के 6 पैर और 2 पूंछ होना कोई चमत्कार नहीं है. यह दरअसल दो डिसॉर्डर (Disorder), मोनोसेफेलस डाइपिगस (Monocephalus Dipygus) और मोनोसेफेलस रैचिपेगस डाइब्रेकियस टेट्रापस (Monocephalus Rachipagus Dibrachius Tetrapus) का मिला-जुला रूप है. इसमें जीव के 1 सिर और छाती के साथ 2 पेल्विक रीजन (Pelvic Region), 2 यूरिनरी ट्रैक्ट (Urinary Tract), 2 रिप्रोडक्टिव सिस्टम (Reproductive System), 2 पूंछ (Tail) और 6 पैर (Legs) होते हैं.
यह पपी (Puppy) बेहद अजीब है. अभी किसी को अंदाजा नहीं है कि यह कब तक जीवित रहेगा, इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि वह फिजिकल थेरेपी (Physical Therapy) के बगैर खुद से चल-फिर पाएगा या नहीं. फिलहाल हॉस्पिटल वाले उसे बोतल की मदद से फीड करवा रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved